सीरियल के अंदर आगे ये दिखाया जाएगा कि कुछ गुंड़े घर में घुसकर किंजल को पकड़ लेंगे। ऐसे में अनुपमा उसे बचाएगी। वहीं, होलिका पूजन के वक्त आध्या अनुपमा को धक्का मार देगी, जिसके चलते वो आग में जाते-जाते बच जाएगी। क्योंकि तुरंत ही अनुज और यशदीप उसे संभाल लेंगे।