Anupama 22 March 2024: बीच सड़क पर आध्या औऱ पाखी की होगी लड़ाई, अनुपमा से ये राज छुपाएगा यशदीप
टीवी टीआरपी की दुनिया में सीरियल अनुपमा जबरदस्त तरीके से राज कर रहा है। इस सीरियल की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Anupama 22 March 2024: बीच सड़क पर आध्या औऱ पाखी की होगी लड़ाई, अनुपमा से ये राज छुपाएगा यशदीप
Anupamaa भले ही अमेरिका अपनी जिदंगी की नई शुरुआत करने के लिए पहुंच गई है, लेकिन उसकी मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
Anupama 22 March 2024: बीच सड़क पर आध्या औऱ पाखी की होगी लड़ाई, अनुपमा से ये राज छुपाएगा यशदीप
आज के एपिसोड में भी फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल की शुरुआत में किंजल के घर में शाह परिवार के लोग एक-एक करके पहुंचेंगे।
Anupama 22 March 2024: बीच सड़क पर आध्या औऱ पाखी की होगी लड़ाई, अनुपमा से ये राज छुपाएगा यशदीप
सबसे पहले पाखी सभी से मिलेगी इसके बाद किंजल और काव्या बच्चों को लेकर घर पर पहुंच जाएंगे। बच्चों को देखकर अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी।
सभी बच्चे घर में खूब मस्ती करेंगे। उन्हें खुश होता देख अनुपमा भी खुश होगी। पहली बार अनुपमा अपने समर के बेटे से मिलेगी।
इसके बाद बापू जी और अनुपमा अकेले में बैठकर बातें करेंगे। बापू जी अनुपमा को काव्या और किंजल के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर वो हैरान रह जाएगी।
ऐसे में बापू जी के कहने पर वो उनका हौसला बढ़ाने के लिए कहेगी। वहीं, सीरियल अनुपमा में पाखी के पास अनुज का कॉल आएगा।
अपना बिजनेस स्टेपअप करने के लिए पाखी ने अनुज से कॉन्टैक्ट किया होगा। अनुज से बात करते वक्त पाखी की टक्कर आध्या से हो जाएगी।
पाखी तो उसे नहीं पहचान पाएगी, लेकिन आध्या उसे देखकर काफी गुस्सा हो जाएगी। पाखी का फोन टूट जाएगा, जिसको लेकर वो आध्या पर भड़केगी। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि श्रुति को बीच में आना होगा।
आध्या को गुस्सा करता देख वो भी परेशान हो जाएगी। दूसरी तरफ यशदीप अनुपमा से कुछ ऐसी बात छुपा रहा होगा, जिसके चलते उसे गहरा सदमा लग सकता है।
सीरियल के अंदर आगे ये दिखाया जाएगा कि कुछ गुंड़े घर में घुसकर किंजल को पकड़ लेंगे। ऐसे में अनुपमा उसे बचाएगी। वहीं, होलिका पूजन के वक्त आध्या अनुपमा को धक्का मार देगी, जिसके चलते वो आग में जाते-जाते बच जाएगी। क्योंकि तुरंत ही अनुज और यशदीप उसे संभाल लेंगे।