अनुपमा का होगा जीना हराम, टीवी सीरियल में होने वाला है ये बड़ा धमाका

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा और रजनी भारती और वरुण की शादी में खूब डांस करने वाली हैं.
अनुपमा के साथ साथ उसकी सहेलियां भी भारती और वरुण की शादी में धमाल मचाएंगी.
रजनी गलती से अनुपमा के चॉल के पेपर्स ऑफ अटर्नी पर साइन करवा लेगी. ऐसा होते ही रजनी को मौका मिल जाएगा कि वो चॉल को तोड़कर गिरा दे. पेपर्स पर साइन होते ही रजनी भारती की शादी तोड़ देगी.
वसुंधरा ऐलान करेगी कि राजा दोबारा शादी करने वाला है. वसुंधरा राजा के लिए रातों रात एक लड़की पसंद कर लगी. परिवार के मना करने पर भी वसुंधरा नहीं मानने वाली है.
परी को पता चलेगा कि राजा दोबारा शादी करने वाला है वो अपनी ससुराल की तरफ भागे वाली है. परी राजा के आगे शादी न करने के लिए हाथ पैर जोड़ने वाली है.
प्रार्थना के बेबी शॉवर में अनुपमा रजनी के साथ जाने वाली है. बताया जा रहा है कि प्रार्थना के बेबी शॉवर में रजनी और पराग के अतीत के बारे में ख्याति को भी पता चल जाएगा.
अनुपमा राजा की शादी रोकने के लिए वसुंधरा से झगड़ा करेगी. अनुपमा वसुंधरा को याद दिलाएगी कि राजा और परी का अब तक भी तलाक नहीं हुआ है. वसुंधरा के सारे अरमानों पर पानी फिरने वाला है.
अनुपमा और वसुंधरा का जबरदस्त झगड़ा होने वाला है. प्रार्थना के बेबी शॉवर में वसुंधरा पूरे शाह परिवार को नीचा दिखाने वाली है. ऐस में अनुपमा उसे खूब सुनाएगी.
अनुपमा की चॉल पर रजनी बुल्डोजर चलाने वाली है. ऐसा होते ही पराग और गौतम मुंबई पहुंच जाएंगे. लोगों के हालत देखकर पराग को सदमा लगने वाला है.
चॉल की वजह से अनुपमा का जीना हराम होने वाला है. लोग चॉल पर खतरा मंडराते ही अनुपमा पर आरोप लगाना शुरू कर देंगे. ऐसे में अनुपमा बिना कुछ किए गुनेहगार बन जाएगी.