स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में इमोशनल ट्रैक चल रहा है। शो में अनुपमा बा से कहती हैं कि समर और डिंपल अगर शादी के लिए तैयार हैं तो हम उन्हें नहीं रोक सकते हैं।
आजकल के बच्चों की सोच अलग है। अगर वो दोनों एक- साथ खुश है तो आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
समर अनुपमा से माफी मांगता है और कहता है कि मैं आपको दुख नहीं देना चाहता था। डिंपल भी अनुपमा से कहती हैं कि मैं कभी नहीं चाहती थी कि आप उसे एकडेमी को छोड़कर चली जाए।
माया इस बात को लेकर परेशान होती है कि कही अनुज और अनुपमा फिर से एक न हो जाए। वो बरखा को फोन करके ये सब बाते कहती हैं।
बरखा कहती हैं कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अनुज और अनुपमा एक न हो। अनुज अंकुश से पूछता है कि अनुपमा कब तक आएगी। अंकुश कहता है कि अनुपमा हमें जल्द ज्वाइंन करेगी।
अंकुश ने अनुज और अनुपमा की मीटिंग सुबह 11 बजे रखी होती है। बरखा ऑफिस के शख्स से फोन करवाकर कहती हैं कि आपकी मीटिंग शाम बजे तक के लिए पोस्टपोन हो गई है।
वहीं, मीटिंग सही में कैंसिल हो जाती है। अंकुश अनुज से कहता है कि कुछ कारणों की वजह से मीटिंग अब 4 बजे होगी। क्यां अनुज और अनुपमा एक बार फिर मिल पाएंगे।
फैंस दोनों के मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनुज और अनुपमा को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही प्रोमो रिलीज किया था।