Anupama 21 June 2023 Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा को शाह हाउस वापिस लेकर आती है।
इसी के साथ वो डिंपी और सभी घरवालों को तमीज का पाठ पढ़ाती है।
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की डिंपी बरखा को उसके घर छोड़ने के बारे में मैसेज करती है। इस बात को सुन बरखा डिंपी को शाह हाउस में रहने के लिए बोलती है।
इसे देख डिंपी बा से उनके साथ की गई बदतमीजी की माफी भी मांगती है। दूसरे दिन डिंपी और समर पगफेरे के लिए कापड़िया हाउस जा रहे होते है, तभी वहां अनुपमा और दोनों को टिका लगाती है।
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की कपाड़िया हाउस में अनुज माया को समर और डिंपी के पगफेरे की तैयारी करते देखेगा।
इसी के साथ अनुज माया को कहता है की वो जा कर आराम करे।
माया इस बात को सुन अनुज से अनुपमा के साथ की गई बदसुलूकी के लिए पैरों पर गिर जाती है।
अनुज के पैरों में गिर कर माया अनुज से माफी की भीख मांगती है। वहीं दूसरी तरफ तोषु शाह हाउस में अलग घर में रहने की न्यूज देता है।