सीरियल 'अनुपमा' में अमेरिका के नाम का भूत गायब होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक भी अनुपमा अमेरिका नहीं जा पाई है। अमेरिका न जाकर भी अनुपमा बुरी फंस गई है। मालती देवी हाथ धोकर अनुपमा के पीछे पड़ गई है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, छोटी अनु को ठीक करने के लिए अनुपमा घर को सजाती है।
अनुपमा अनुज परिवार के साथ मिलकर अनु के साथ मस्ती करते हैं। दूसरी तरफ डिंपल अनुपमा के खिलाफ मीडिया में बयान दे देती है। ये बात जानकर वनराज का पारा हाई हो जाता है।
समर भी सही समय पर अपने घर पहुंच जाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया तमाशा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा अनु के जाते ही अखबार पढ़ लेगी।
अनुपमा अनुज का ध्यान अखबार से हटाने की कोशिश करेगी। अनुज समझ जाएगा कि अनुपमा उससे कुछ छिपा रही है।
अनुज जान जाएगा कि डिंपल ने अनुपमा के खिलाफ बयानबाजी की है। ये बात जानकर अनुज भड़क जाएगा। अनुज फोन करके अखबार के मालिक की क्लास लगाएगा।
इतना ही नहीं अनुज अखबार के मालिक पर केस ठोकने की बात भी कहेगा। अनुपमा अनुज को शांत होने के लिए कहेगी। अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी एकेडमी बंद होने जा रही है।
एकेडमी को बचाने के लिए अनुपमा मालती के पास जाएगी। मालती अनुपमा की मदद करने से इनकार कर देगी। ऐसे में अनुपमा बॉलीवुड अदाकारा काजोल की मदद से अपनी एकेडमी को नीलाम होने से बचाएगी।
दूसरी तरफ समर डिंपल पर भड़क जाएगा। डिंपल समर के सामने अपनी गलती मानने से इनकार कर देगी। डिंपल की हरकतें समर का दिमाग खराब कर देंगी।
इसी बीच अनुज अनुपमा के वापस आने का इंतजार करेगा। अनुज को लगेगा कि अनुपमा मालती को मना लेगी। हालांकि अनुपमा की बेइज्जती होने के बाद अनुज मालती को कोर्ट में घसीटने का फैसला करेगा।