Anupama 21 January 2024: अनुपमा और अनुज की मुलाकात के बाद होने वाला है बवाल, अनुपमा को इंप्रेस करेगा यशदीप
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बार फिर से ड्रामा शुरू हो चुका है। वनराज अकेले अपने परिवार को नहीं समभाल पा रहा है।
Anupama 21 January 2024: अनुपमा और अनुज की मुलाकात के बाद होने वाला है बवाल, अनुपमा को इंप्रेस करेगा यशदीप
वहीं अनुपमा भी अमेरिका में अपनी छोटी छोटी खुशियां खोजने में लगा हुई है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा को यशदीप बताता है कि वो मिलिट्री में था।
Anupama 21 January 2024: अनुपमा और अनुज की मुलाकात के बाद होने वाला है बवाल, अनुपमा को इंप्रेस करेगा यशदीप
अनुपमा यशदीप को सैल्यूट करता है। यशदीप अनुपमा को बताता है कि वो अब से अनुपमा को नया बॉस है।
Anupama 21 January 2024: अनुपमा और अनुज की मुलाकात के बाद होने वाला है बवाल, अनुपमा को इंप्रेस करेगा यशदीप
वहीं काव्या वनराज को पाखी को समझाने के लिए कहती है। काव्या दावा करती है कि अधिक उसकी बेटी को पाखी से अलग कर देगा।
वहीं श्रुति अनुज को शादी करने के लिए कहती है। श्रुति दावा करती है कि वो इंडिया जाकर डेस्टीनेशन वेडिंग करना चाहती है। डिंपल की वजह से वनराज एक बार फिर से कलेश करता है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज को समझ नहीं आएगा कि वो अनुपमा की खोज कैसे करे।
ऐसे में अनुज देविका को फोन लगाएगा। देविका अनुज को बताएगी कि किस तरह से अनुपमा अमेरिका में फंसी हुई है। अनुपमा के अमेरिका में होने की बात सुनकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
अनुज फैसला करेगा कि वो अनुपमा से मुलाकात करेगा। खाना बनाते समय अनुपमा किचेन में आग लगा देगी।
आग देखकर अनुपमा घबरा जाएगी। अनुपमा आग में फंसते ही बेहोश हो जाएगी। इसी बीच यशदीप किचेन में आ जाएगा।
यशदीप जान पर खेलकर अनुपमा की जान बचाने वाला है। यशदीप अनुपमा को अस्पताल लेकर जाएगा। आग की वजह से अनुपमा बुरी तरह घबरा जाएगी।
वहीं अनुज अनुपमा को खोजते हुए रेस्टोरेंट पहुंच जाएगा। यहां पर अनुज की मुलाकात यशदीप से होगी। कुछ देर में ही अनुज और यशदीप की दोस्ती हो जाएगी।
यशदीप अनुज को बताएगा कि कॉफी बनाने वाली से उसे प्यार हो गया है। इस दौरान अनुज और अनुपमा की मुलाकात होने वाली है।