सीरियल में, गली क्रिकेट मैच में लड़के वाले आउट हो जाते हैं, और तब प्रराग कोठारी मैच में उतरता है और लड़के वालों को मैच जीता देता है. तभी मोटी बा की तबीयत खराब होने लगती है.
तो अनुपमा उन्हें चुरन देकर आरम करने ले जाती है. वहीं, दूसरी तरफ राजा और ईशू का रोमांस चलता है और दोनों ही ऐसे मस्ती मजाक में उस कमरे में पहुंच जाते हैं.
जहां मोटी बा सो रही होती है और दोनों को खूब सुनाती है. अनुपमा आकर भी ईशानी को ले जाती है और उसे समझाने की कोशिश करती है,
तभी बीच में पाखी आती है तो वह पाखी को भी खूब सुनाती है. वह पाखी के उस प्लान की भी बैंड बजाती है.
जिसमें वह ईशू और राजा को एक करने की प्लानिंग कर रही है. इसके बाद अनुपमा और मोटी बा इस मामले शांत रखने की कोशिश करते हैं.
शो में आप आगे देखेंगे कि, गौतम बार बार प्रार्थना को कॉल करता है. तभी वहां पर अंश आता है तो दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हो जाती है. इन सबसे अलग प्रेम इस बात से नाराज होता है
कि राही ने जानबूझकर पराग को जीतने दिया. इस वजह से राही उसे अन्नू की रसोई में मनाने आती है. तब राही उसे बताती है कि वो अनुपमा का प्लान था और ठीक था.
दूसरी तरफ मोटी बा अनुपमा की रसोई में कुछ मीठा बनाती है और तब वह अनुपमा को अन्नपूर्णना का टैग देती है. तब अनुपमा और मोटी बा के बीच राही के कुकिंग न करने पर बहस हो जाती है.
तब मोटी बा अनुपमा को ताना देती है कि माही अपने जीजा प्रेम के प्यार में लगी है और ईशानी जीजा के छोटे भाई पर ढोरे डाल रही है. इस बात पर वह अनुपमा को खूब सुनाती है.