सीरियल 'अनुपमा' में 5 साल लंबा लीप आ चुका है। लीप के बाद अनुपमा पूरी तरह से बदल गई है। अब अनुपमा ने 5-5 पन्नों का भाषण देना बंद कर दिया है।
अब अनुपमा खुद में ही गुम रही है। वहीं वनराज ने फिर से शाह परिवार को अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, वनराज लीप के बाद अपना खुद को बिजनेस खड़ा कर लेता है।
वनराज समर के बच्चे पर खूब प्यार लुटाता है। वहीं डिंपल घर की नौकरानी बनकर रह जाती है। बा डिंपल को अनुपमा की तरह ताने मारती है।
वहीं बापूजी अनुपमा को अमेरिका भेजने की प्लानिंग करते हैं। इस काम में देविका उनकी मदद करती है। देविका अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए टिकिट देती है।
इस दौरान देविका को पता चलता है कि अनुपमा खुद को यूट्यीब चैनल चला रही है जिसका बहुत नाम है।
ऐसे में अनुपमा अमेरिका जाने से साफ इनकार कर देती है। देविका कहती है कि अनुपमा को तलाक के बाद आगे बढ़ना ही होगा।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज की यादों से पीछा छुड़ाने के लिए अनुपमा अमेरिका जाने के लिए मान जाएगी।
अनुपमा अमेरिका जाने के लिए सामान पैक कर लेगी। फ्लाइट में अनुपमा एक आदमी से मिलेगी।
ये आदमी अनुपमा को बताएगा कि वो कितनी बड़ी स्टार बन चुकी है। इस आदमी की बातें सुनकर अनुपमा जोश से भर जाएगी।
एक नई उम्मीद के साथ अनुपमा अमेरिका रवाना हो जाएगी। यहां पर अनुपमा अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगी। जल्द ही अनुपमा काफी रुपए कमा लेगी।
अनुपमा की डिश अमेरिका में फेमस हो जाएगी। रुपए जमा करने के बाद अनुपमा अपने घर वापस लौटने का फैसला करेगी।
इंडिया आकर अनुपमा अपना खुद को रेस्टोरेंट चालू करेगी। यहां पर ही अनुपमा फिर से अनुज से टकराएगी।