सीरियल 'अनुपमा' की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। डिंपल के बाद अब पाखी अनुपमा के लिए मुसीबत बनती चली जा रही है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, एक बार फिर पाखी और अधिक का झगड़ा हो जाता है।
गुस्से में अधिक पाखी पर हाथ उठा देता है। इसी बीच रोमिल अधिक और पाखी को सबक सिखाने के लिए चाल चलता है।
रोमिल ठीक उसी समय पर अनुपमा को ले जाता है जब अधिक पाखी को चांटा मार रहा होता है। रोमिल की ये हरकत अधिक पर बहुत भारी पड़ने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, खाना खाने की वजह से डिंपल समर से लड़ाई करेगी। डिंपल पूरे घर की चुगली समर के सामने करेगी।
इस बार समर डिंपल को बुरी तरह से नजरअंदाज करेगा। वहीं अनुपमा अधिक पर भड़क जाएगी। अनुपमा पाखी को अपने साथ ले जाएगी।
सबसे पहले अनुपमा अपनी बेटी को लगे लगाएगी। उसके बाद अनुपमा फोन करके वनराज और पूरे परिवार को घर बुलाएगी।
वहीं अनुज भी जान जाएगा कि पाखी को अधिक ने मारा है। वनराज बिना देर किए अनुपमा के घर पहुंच जाएगा। वनराज अधिक की अच्छे से क्लास लगाएगा। वहीं बरखा मामले को संभालने की कोशिश करेगी।
बरखा कहेगी कि अनुपमा ने भी कई लोगों को चांटा मारा है। ऐसे में अनुज अनुपमा को सपोर्ट करेगा। अनुज बरखा और अधिक को बर्बाद करने की धमकी देगा।
अनुज के कहर से बचने के लिए अधिक पाखी के पैरों में जा गिरेगा। अधिक अनुपमा के सामने मगरमच्छ के आंसू बहाएगा। अनुपमा अधिक के आंसू देखकर नहीं पिंघलेगी। अनुज भी बिना देर किए पुलिस को फोन करके बुला लेगा।
अनुपमा के घर में चल रही नौटंकी को देखकर रोमिल काफी खुश हो जाएगा। अनुपमा अधिक को जेल भेजने की तैयारी करेगी। इस बार पाखी अनुपमा को ऐसा नहीं करने देगी। पाखी के ये हरकत उस पर ही बहुत भारी पड़ने वाली है।