सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लगातार उतारचढ़ाव आ रहे हैं। अनुपमा ने अपने बेटे समर को इंसाफ दिलाने का फैसला कर लिया है। वहीं वनराज भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, सोनू के बाप की वजह से वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
अनुपमा वनराज को कंट्रोल करने की कोशिश करती है। वनराज जान जाता है कि सोनू के बाप ने उसे ही समर के केस में फंसा दिया है।
जिसकी वजह से समर का केस कमजोर हो गया है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, बा अनुपमा को फिर से ताने मारेगी। अनुपमा ऐलान करेगी कि वो मर्दों के बनाए समाज को बदलकर रहेगी।
अनुपमा फैसला करेगी कि डिंपल अपनी जिंदगी को फिर से शुरू करेगी। ये बात सुनकर बो की बोलती बंद हो जाएगी।
अनुपमा डिंपल को काम शुरू करने के लिए कहेगी। वहीं दूसरी तरफ वनराज का दिमाग खराब हो जाएगा। वनराज सोनू के बाप के आरोपों को साबित कर देगा।
बा अनुपमा और डिंपल को धमकी देगी। इसी बीच देविका अनुपमा के घर पहुंच जाएगी। देविका ऐलान करेगी कि वो अनुपमा और अनुज की मदद करेगी।
देविका को देखकर अनुपमा बहुत खुश हो जाएगी। वहीं पाखी अपनी ही दुनिया में गुम हो जाएगी।
दूसरी तरफ अधिक का किसी और के साथ चक्कर शुरू हो जाएगा। अधिक घर के बाहर रंगरलियां मनाएगा। घर में पाखी पत्नी बनने की कोशिश करेगी।