Anupama 20th May 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupama) साथ होकर भी एक - दूसरे से दूर है।
दोनों एक- दूसरे से बात करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुज और अनुपमा के साथ होती है।
अनुपमा अनुज से कहती हैं कि वो तीन साल के लिए अमेरिका जा रही हैं मालती देवी के गुरुकुल एकडेमी। अनुज ये बात सुनकर बहुत खुश होता है।
वो अनुपमा से कहता है तुम आसमान छू सकती हो अनु। मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अनुज और अनुपमा एक- दूसरे से बात करते हैं।
इस बात को जानने के बाद माया परेशान हो जाती है। वो अनुज और अनुपमा को घर में ढूंढने की कोशिश करती है।
अनुज और अनुपमा दोनों एक- दूसरे से बहत कुछ कहना चाहते हैं। लेकिन उनकी बात अधूरी रह जाती है क्योंकि वहां माया आ जाती है। माया अनुज से कहती है मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रहा है।
अनुज बिना अपनी बात कहे ही वहां से चला जाता है। माया के इस रैवये से अनुपमा दुखी हो जाती है। समर और डिंपी की शादी होने वाली है।
लेकिन दोनों के बीच हर छोटी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। समर कहता है कि मैं चाहता हूं कि इस शादी में सभी लोग खुश हो। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा की मुलाकात मार्केट में होती है। अनुज कहता है कि घर में हमारी बात अधूरी रह गई थी।
अनुज अनुपमा को माया को पूरा सच बता देता है। दोनों एक - दूसरे को गले लगाते हैं। लेकिन ये सब एक सपना होगा।