Anupama 20 March 2024: यशदीप को लगने वाला है जोरदार झटका, सड़क पर आएगा परिवार
सीरियल 'अनुपमा' में इस समय जश्न का माहौल है। अनुपमा अमेरिका में बैठकर अपना जन्मदिन मना रही है। वहीं अनुज और वनराज अनुपमा को नए नए सदमे देने में जुटे हुए हैं।
Anupama 20 March 2024: यशदीप को लगने वाला है जोरदार झटका, सड़क पर आएगा परिवार
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, यशदीप जन्मदिन के मौके पर अनुपमा के नाम से नया बिजनेस शुरू करता है।
Anupama 20 March 2024: यशदीप को लगने वाला है जोरदार झटका, सड़क पर आएगा परिवार
अनुज फोन करके अनुपमा को जन्मदिन की बधाई देता है। इस दौरान अनुज काफी इमोशनल हो जाता है। अनुपमा अपने बर्थडे पर खूब नाचती है। बा और बीजी भी अनुपमा के जन्मदिन पर ठुमके लगाती हैं।
Anupama 20 March 2024: यशदीप को लगने वाला है जोरदार झटका, सड़क पर आएगा परिवार
वहीं वनराज तोषु को लेकर काफी परेशान हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बड़ा धमाका होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, यशदीप को बता चलेगा कि उसको नए बिजनेस में लॉस हो रहा है।
यशदीप का सारा पैसा डूब जाएगा। ये बात जानकर बीजी परेशान हो जाएगी। यशदीप अनुपमा से ये बात छिपाने वाला है।
अनुपमा तो बस अपने सपने की दुनिया में ही जीएगी। अनुपमा बार बार यशदीप को नए नए आइडियाज देने में जुटी रहेगी। वहीं यशदीप इस नई आफत से निकलने की कोशिश करेगा।
अनुपमा की वजह से यशदीप का रेस्टोरेंट ही बंद होने की कागार पर पहुंच जाएगा। वहीं आद्या और श्रुति शादी की तैयारी शुरू कर देंगे।
किंजल तोषु को फोन करके धमकी देने वाली है। वहीं अनुपमा भी तोषु को वापस आने की सलाह देगी। तोषु अपने घर वापस आने से साफ इनकार कर देगा।
हालांकि जल्द ही पुलिस तोषु को पकड़ लेगी। दूसरी तरफ वनराज का पूरा परिवार अमेरिका पहुंच जाएगा।
न चाहते हुए डिंपल भी टीटू से अलग हो जाएगी। ये बात जानकर पाखी काफी खुश होने वाली है। पाखी इस बात का जश्न मनाएगी कि वनराज ने डिंपल की लव स्टोरी तबाह कर दी। वहीं टीटू इंडिया छोड़कर डिंपल के पीछे भागने वाला है। जिसके बाद डिंपल और टीटू अमेरिका में मुलाकात करेंगे।