आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, प्रेम को पता चलता है कि राही और प्रेम का एक ही कॉलेज में एडमिशन हो गया है. ये सुनकर सब खुश होते हैं.
लेकिन पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी खुश नहीं होते. इसके बाद पराग कोठारी को पता चलता है कि घर की सिक्योरिटी में कुछ दिक्कत हुई है.
तो अनुपमा पूरे कोठारी परिवार को अपने घर रोक लेती है और फिर सभी लोग कोठारी की खातिरदारी में लग जाते हैं. इसी बीच राही और प्रेम का रोमांस रूम में चालू रहता है.
और पराग भी अनुपमा को धन्यवाद कहता है. तब दोनों के बीच थोड़ी बात होती है. इसके बाद राही और परी मिलकर दोनों परिवार के बीच एक गेम प्लान करते हैं, ताकि कोई भी बोर न हो.
शो में आप आगे देखेंगे कि, प्रेम और राही घर के बाहर क्रिकेट मैच का ऐलान करते हैं, जिसमें पहले तो सभी लोग मना करते हैं.
लेकिन फिर राही जानबूझकर लड़के वालों को चैलेंज करती है.
तो सभी लोग एक-एक करके मैच खेलने उतर जाते हैं और फिर दोनों परिवार की दो टीम बनती है और राही-अनुपमा बैटिंग पर आती है. इस दौरान सभी गेम स्पीरिट दिखाते हैं.
अनुपमा चौके छक्के मारने की कोशिश करती है. इसके बाद परिवार के सभी लोग बैटिंग करते हैं और दिखाया जाता है कि कैसे एक-एक करके पूरा परिवार आउट हो जाता है.
अनुपमा को ख्याती आउट करता है, जिस वजह से प्रेम ख्याती से नाराज हो जाता है. इसी बीच ख्याती और पराग को रोमांस भी देखने के लिए मिलता है. अब शो में जल्द ही पराग बैटिंग पर उतरेगा.