Anupama 20 February 2024: श्रुति लेगी अनुज से अलग होने का फैसला, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
सीरियल अनुपमा के अंदर काफी कुछ होता हुआ इस वक्त दिखाया जा रहा है। सीरियल के अंदर श्रुति को अनुपमा और अनुज की सच्चाई पता लग गई है।
Anupama 20 February 2024: श्रुति लेगी अनुज से अलग होने का फैसला, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
ऐसे में वो अनुपमा से इस बारे में बात करती हुई इन दिनों सीरियल में दिखाई दे रही है। आज के एपिसोड की शुरुआत भी श्रुति और अनुपमा की बातचीत के साथ होगी।
Anupama 20 February 2024: श्रुति लेगी अनुज से अलग होने का फैसला, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
श्रुति अनुपमा से कहेगी कि वो उसकी तरह बनाना चाहती है। ऐसे में अनुपमा उसे सलाह देगी कि चाहे कुछ भी हो जाए तुम अनुपमा मत बनना क्योंकि मैंने दूसरे के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन खुद कुछ नहीं पाया है।
Anupama 20 February 2024: श्रुति लेगी अनुज से अलग होने का फैसला, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
इसके बाद सीरियल में दिखाया जाएगा कि डिंपी पाखी की बातों को सुनकर घबरा जाएगी। इतने में टीटू का मैसेज आ जाएगा।
वो उससे मिलकर कहेगी कि उसे छोड़कर वो पाखी के साथ जिंदगी बिता लें। ये सुनकर टीटू काफी गुस्सा हो जाएगा। वो कहेगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं।
इस पर डिंपी कहेगी कि प्यार उससे करना चाहिए जो तुम्हें प्यार करें ना कि तुम जिससे प्यार करो। ऐसे में टीटू डिंपी से पूछेगा कि क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करती? इसका जवाब डिंपी नहीं दे पाएगी।
सीरियल में जब वनराज घर पहुंचेगा तो वो सभी घरवालों को चुप देखकर पूछेगा कि कुछ हुआ है क्या? टीटू ने कुछ किया है?
काव्या बात छुपाने के लिए बहाना लगा देगी कि बच्चों की लड़ाई की वजह से वो लोग चुप है। काव्या को याद आएगा कि पाखी टीटू वाली बात वनराज को बता देगी ऐसे में पैर में मोच आने का बहाना बनाकर दोनों की बात नहीं होने देगी।
वहीं, दूसरी तरफ जब श्रुति अनुज के पास पहुंचेगी तो वो उससे कहेगी कि वो औऱ अनुज अब शादी नहीं कर सकते हैं। साथ ही वो ये घर छोड़कर जा रही है।
आने वाले वक्त में आध्या श्रुति को घर छोड़कर जाता देख गुस्सा होगी और उसके गले लगकर रोएगी। अब देखना ये होगा क्या आध्या की जिद्द के आगे अनुज झुकेगा।