सीरियल 'अनुपमा' में लीप से पहले खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुज ने ये सातिब कर दिया है कि घर की मुर्गी दाल बराबर होती है। वैसे तो अनुज ने अनुपमा का 26 साल इंतजार किया।
26 साल बाद जब वो प्यार हासिल हुआ तो अनुज उसे संभाल नहीं पाया। कल की आई मां की वजह से अनुज ने अनुपमा का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज दावा करता है कि उसने अनुपमा से शादी करके गलती कर दी। ये बात जानकर अनुपमा को झटका लगता है।
अनुपमा कहती है कि उसने पहले ही अनुज को चेतावनी दी थी कि ये शादी नहीं होनी चाहिए। वो अनुज था जो अनुपमा के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ था।
अनुपमा दावा करती है कि वो अनुज की गलती को सुधारकर रहेगी। अनुपमा अनुज का घर छोड़ने का फैसला करती है।
ऐसे में अनुज भी अनुपमा को घर से जाने से नहीं रोकता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और तूफान आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज से दूर होते ही अनुपमा अपनी मां के घर पहुंच जाएगी।
अनुपमा की शादी टूटने की खबर सुनकर उसकी मां को सदमा लग जाएगा। अनुपमा की मां इस सदमे की वजह से चल बसेगी।
मां के मरते ही अनुपमा पूरी तरह से अकेली पड़ जाएगी। ऐसे में अनुपमा खुद को अपने ही घर में कैद कर लेगी। 5 साल बाद देविका अनुपमा से मिलने उसके घर जाएगी।
अनुपमा की हालत देखकर देविका के होश उड़ जाएंगे। देविका अनुपमा को याद दिलाएगी कि वो अमेरिका जाना चाहती थी।
देविका अनुपमा को अमेरिका का वीजा और वर्क परमिट देगी। देविका अनुपमा को उसके टूट चुके सपनों के बारे में याद दिलाएगी।
देविका की मदद से अनुपमा अमेरिका रवाना हो जाएगी। यहां पर अनुपमा अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगी।