सीरियल अनुपमा में होंगी कमीनेपन की हदें पार

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा रिश्ता पक्का होते ही भारती और वरुण की शादी की तैयारी शुरू करने वाली है.
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा रजनी को चॉल के पेपर्स थमाने वाली है. पेपर्स हाथ लगते ही रजनी वरुण के साथ जश्न मनाने वाली है.
चॉल के पेपर्स हाथ लगते ही सीरियल अनुपमा में एक बड़ा बदलाव आएगा. रजनी भी अनुपमा के सामने गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली है.
मौका मिलते ही रजनी भारती की शादी तोड़ देगी. भारती और वरुण की शाद टूटते ही अनुपमा का पारा हाई होने वाला है.
अनुपमा और रजनी के बीच एक नई जंग का ऐलान हो जाएगा. रजनी अनुपमा के सामने उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलाने वाली है.
अनुपमा भी रजनी के खिलाफ बगावत करने वाली है. अनुपमा और रजनी का जल्द ही आमना सामना होने वाला है.
अनुपमा रजनी के खिलाफ चॉलवालों को भड़काएगी. वहीं चॉलवाले अनुपमा को गलत बताएंगे.
चॉल के लोग अनुपमा को धोखेबाज बताने वाले हैं. अनुपमा के साथ ये लोग बहुत बद्तमीजी करने वाले हैं.
अनुपमा अपने ही घर में नहीं रह पाएगी. अनुपमा का ये लोग जीना हराम कर देंगे. रजनी अनुपमा और चॉलवालों को भागने के लिए मजबूर करने वाली है.
पेपर्स साइन हो जाने की वजह से पुलिस भी अनुपमा की मदद नहीं कर पाएगी. इसी बीच पराग मुबंई लैंड कर जाएगा.