अनुपमा के आज 20 अप्रैल 2023 के एपिसोड में बड़े ट्विस्ट एंड टर्न नजर आने वाले हैं। आज दर्शकों के फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अभी तक आप अनुपमा के डायलॉग के फैन होंगे, हालांकि आज के एपिसोड में पाखी के डायलॉग भी आपका दिल जीत लेंगे।
अनुपमा में आज बरखा और माया के अनुज और अनुपमा में दूरियां बढ़ाने के मंसूबे नाकामयाब होने वाले हैं।
वहीं दूसरी ओर अंकुश अनुज और अनुपमा को मुबंई बुलाने वाला है, जिसके बाद दोनों की मुलाकात मुंबई में होने वाली हैं। अनुज और अनुपमा की मुलाकात से दोनों के बीच के रिश्तों में भी सुधार आ सकता है।
अनुपमा के आज के एपिसोड में पाखी का दमदार रूप नजर आएगा। वह बरखा को हड़काने वाली है। कुल मिलाकर अनुपमा आपको मनोरंजन का फुल डोज देने वाला है। आइए देखते हैं आज के एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है।
एपिसोड की शुरुआत में लीला, अनुपमा के घर पहुंच जाती है। जिसके बाद पीछे-पीछे बाबूजी और वनराज भी डिंपल और समर को लेकर वहीं पंहुच जाते हैं। लीला अनुपमा से दोनों के रिश्ते को लेकर बात करती है।
जिसके बाद अनुपमा साफ कर देती है कि दोनों की शादी में वह कुछ नहीं बोलना चाहती। दोनों अडल्ट हैं और अपना भला बुरा समझते हैं। हालांकि अनुपमा दोनों को समझाती हैं कि कभी अपने बढ़ों की इज्जत को पानी में मत मिला देना। अपनी जुबान पर हमेशा कंट्रोल रखना।
इस बीच जब अंकुश, अनुपमा को किसी काम से मुबंई बुलाता है, तो वनराज ये सब सुन लेगा और अनुपमा को वहां जाने से मना करेगा। वनराज कहता है अगर तुम्हें वहां जाना है तो मैं भी साथ में चलता हूं एक दोस्त होने के नाते। जिसके बाद अनुपमा कहेगी कि तुम्हे झूठी दोस्ती निभाने की जरूरत नहीं हैं, मैं खुद वहां जा सकती हैं।
वहीं दूसरी ओर अंकुश, अनुज को भी मुंबई बुलाता है। जिसके बाद माया और बरखा मिलकर ये प्लानिंग करती हैं कि दोनों किसी भी तरह अनुज और अनुपमा के नहीं मिलने देंगी।
बरखा की इस प्लानिंग को पाखी सुन लेती है और उसे खरी-खोटी सुनाती है, जिसके बाद अब देखना होगा कि क्या अनुज और अनुपमा एक दूसरे से मिल पाएंगे?