टीवी सीरियल 'अनुपमा' के 2 सितंबर 2023 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक की चाल के बारे में रोमिल को पता चल जाएगा। हालांकि वह यह ढोंग करेगा कि उसे कुछ नहीं पता है।
उधर अनुज कपाड़िया भी ऑफिस पर पाखी को अधिक से बातें करते हुए सुनेगा और कहेगा कि उसे कोई ऐसा इलाज करना होगा जो इस प्रॉब्लम का परमानेंट सॉल्यूशन हो। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा? चलिए जानते हैं।
अनुज कपाड़िया जानता है कि अधिक इस वक्त जो कुछ पाखी के साथ कर रहा है वो घरेलू हिंसा से भी ज्यादा खतरनाक चीज है।
क्योंकि घरेलू हिंसा, मारपीट के निशान इंसान के शरीर पर दिखते हैं और समाज को यह नजर भी आता है, लेकिन जो अधिक इस वक्त पाखी के साथ कर रहा है उसका कोई सबूत कोई सुराग नहीं रह जाता है। ऐसे में इस प्रॉब्लम को सॉल्व करना घरेलू हिंसा वाली प्रॉब्लम से भी ज्यादा मुश्किल है।
एक तरफ जहां अनुज पाखी की मदद करना चाहता है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा भी अपनी बेटी की मदद करना चाहती है, लेकिन मुश्किल यह है कि उसकी बेटी ही उसके खिलाफ हो जाती है।
स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा अपने दामाद को सबक सिखाने पहुंचेगी तो पाखी उसके सामने आकर खड़ी हो जाएगी
और कहेगी कि अगर आपने यह सब करना बंद नहीं किया तो वह कुछ ऐसा कर जाएगी कि पछतावे के सिवा उसके पास कुछ नहीं रह जाएगा।
फैन पेजों की मानें तो रोमिल ही अनुज और अनुपमा की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद करेगा। इसकी दो वजहें होंगी। पहली तो यह कि वह अधिक से उसकी चालाकी की बदला लेना चाहता है।
क्योंकि वह जानता है कि अधिक ने उसे फंसाने के लिए सूटकेस उसकी अलमारी में रख दिया है। दूसरा यह कि वह धीरे-धीरे अनुपमा में अपनी मदर फिगर देखने लगा है।
लेकिन रोमिल किस तरह अधिक को उसके ही जाल में फंसाएगा यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा।