अनुपमा के आज के एपिसोड (Anupama Spoiler) में भी काफी हंगमा होने वाला है। डिंपल और समर की शादी को लेकर भी अब फाइनल फैसला आ जाएगा। दोनों की शादी के लिए परिवार ने हामी भर दी है।
हालांकि वनराज और बा अब भी इस शादी के खिलाफ नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर काव्या वनराज और बा को खरी-खोटी सुनाने वाली है। काव्या का मानना है कि दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और एक दूसरे की गलतियों पर पर्दा डालते हैं।
अनुपमा शो में आज कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं। अनुज एक तरफ जहां अनुपमा के करीब आने की कोशिश करने वाला है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा की मां को अपनी बेटी की चिंता सताने वाली है। आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है।
डिंपल और समर ने आखिरकार सभी परिवार वालों को अपनी शादी के लिए मना लिया है। आज के एपिसोड में डिंपल को अपनी गलती का पछतावा होगा,जिसके बाद वह अनुपमा से माफी मांगती नजर आएगी।
अंत में सभी घरवाले दोनों की शादी के लिए मान जाते हैं। लेकिंग बा और वनराज अभी भी डिंपल और समर के रिश्ते से खुश नहीं है। इस बीच काव्या वनराज और बा पर भड़क जाती है।
वहीं दूसरी ओर माया सपना देखेगी कि वह अनुज और छोटी अनु के साथ एक परिवार में रहने का सपना देखती है, लेकिन अनुपमा आती है और माया से उसका सब कुछ छीन लेगी।
जिसके बाद माया सोचती है कि वह कुछ भी करके अपने परिवार को अनुपमा से बचाएगी।
वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपनी जिंदगी में काफी खुश नजर आ रही है।
जिसके बाद अनुपमा की मां को अपनी बेटी की चिंता होने लगती है। उन्हें लगता है कि कहीं अनुज एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी बर्बाद न कर दे।