रजनी का बैंड बजाएगी अनुपमा, वरुण का खुलेगा ये बड़ा राज

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि भारती की शादी में जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी. पुलिस अपने साथ में ईशानी और जस्सी को भी लेकर जाएगी.
पुलिस अनुपमा को बताएगी कि ईशानी कैसे रेड में पकड़ी गई है. ये बात जानकर अनुपमा घबरा जाएगी. मोहल्ले को लोग भी अनुपमा के घर में जमा हो जाएंगे.
शो में आप देखेंगे कि मोहल्ले के लोग मिलकर अनुपमा और उसके परिवार को निशाने पर लेने वाले हैं. सभी लोग अनुपमा के परिवार की लड़कियों को बद्चलन बताने वाले हैं.
अनुपमा पहले तो सबकी बात चुपचाप सुनने वाली है. जल्द ही अनुपमा सबकी बोलती बंद करने निकल जाएगी.
ईशानी पर आरोप गाने वालों पर अनुपमा भड़क जाएगी. सबकी बोलती बंद करने के बाद अनुपमा भारती की शादी निपटाने की कोशिश करेगा.
इसी बीच अनुपमा के सामने एक बड़ा राज खुल जाएगा. अनुपमा को प्रेम बताएगा कि कैसे रजनी उसे पागल बता रही है.
शो में आप देखेंगे कि अनुपमा रजनी से इस बारे में बात करने जाएगी. अनुपमा को पता चलेगा कि वो अब बहुत लेट हो चुकी है.
रजनी ने तो उसकी चॉल को तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में जल्द ही अनुपमा और रजनी के बीच एक नई जंग की शुरुआत होने वाली है.