टीवी सीरियल 'अनुपमा' में खूब सारा तमाशा होगा। एक तरफ, कपाड़िया हाउस में अनुज और पाखी की बहस होगी। अनुज, अधिक और पाखी की अक्ल ठिकाने लगाएगा। वहीं दूसरी तरफ, शाह परिवार को काव्या का सच पता चलेगा।
काव्या, बा और बापूजी को बता देगी कि उसके पेट में पल रहा बच्चा उसका और वनराज का नहीं है। बल्कि उसका और अनिरुद्ध का है। बा भड़क जाएगी और अपना सारा गुस्सा अनुपमा पर निकाल देगी। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पाखी जिद पर अड़ जाती है। वह कहती है कि वह अपने पति के बिना ऑफिस नहीं जाएगी। आज के एपिसोड की शुरुआत वहीं से होगी।
अनुज, पाखी से कहेगा, 'हमारी कम्पनी के किस प्रोजेक्ट पर कौन काम करेगा और कौन नहीं करेगा, ये डिसीजन तुम तो नहीं लोगी। अब चलो हम लेट हो रहे हैं।' लेकिन, पाखी नहीं मानेगी।
वह अनुज से बहस करने लगेगी। ऐसे में अनुज भड़क जाएगा और पाखी को हड़का देगा। हालांकि, पाखी को तब भी अनुज की बात समझ नहीं आएगी। अधिक मौके का फायदा उठाएगा और पाखी से बात करेगा।
वह कहेगा, 'पाखी तुम्हें ऑफिस जाना चाहिए। तुम्हें काम करना चाहिए। अगर तुम मुझसे सच्चा प्यार करती हो तो तुम आज ऑफिस जाओगी। मेक मी प्राउड।'
अनुज से अधिक का ड्रामा बर्दाश्त नहीं होगा। वह कहेगा, 'मुझे ऑफिस में ओवर टाइम और घर में ओवर एक्टिंग...दोनों ही नहीं पसंद। याद रखना।' अनुज और पाखी के जाते ही अधिक गुस्से में सारे सामान इधर-उधर फेंकने लगेगा।
ऐसे में रोमिल, अधिक के पास जाएगा और उसे भला-बुरा कहने लगेगा। अधिक भड़क जाएगा और रोमिल को फंसाने का तरीका ढूंढ निकालेगा। वह अनुज द्वारा घर पर छोड़ा गया पैसों का बैग रोमिल के कमरे में छुपा देगा।
कपाड़िया हाउस में हुए तमाशे से अनजान अनुपमा शाह हाउस में काव्या को संभालने में बिजी कहेगी। लेकिन, काव्या चुप नहीं होगी। वह बा और बापूजी को सबकुछ सच-सच बता देगी। बा और बापूजी सच बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
बा अपना सारा गुस्सा अनुपमा और वनराज पर निकाल देगी। वह कहेगी, 'काव्या तो जानवर से भी बदतर निकली और काव्या से बदतर निकले ये दोनों, जिन्होंने इस पाप पर पर्दा डाला'।
अनुपमा, बा को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन, बा नहीं मानेगी। वह काव्या को धक्के मारकर घर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी।
ऐसे में अनुपमा, बा से पूछेगी, 'जब आपके बेटे ने मुझे धोखा दिया था तब क्या आपने उसे घर से बाहर निकाल दिया था? वो प्रेग्नेंट है। कहां जाएगी? बच्चे को कुछ हो गया तो?' अनुपमा की बातें सुनने के बाद बा शांत हो जाएगी।