Anupama 19th May 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में फैमिली ड्रामा चल रहा है। समर और डिंपी की शादी के लिए अनुज और माया शाह परिवार आए है।
अनुज को माया के साथ देखकर कोई भी खुश नहीं है। आज के एपिसोड में समर की तरफ से वनराज और अनुपमा पूजा के लिए बैठते हैं।
डिंपी की तरफ से माया और अनुज साथ में बैठते हैं। पूजा के बाद पाखी का डिंपी और समर से झगड़ा होता है। वो अपना बैग पैक करक घर से जाने लगती है। समर पाखी को समझाने की कोशिश करता है।
किंजल अनुपमा से कहती हैं कि पाखी को आप ही समझा सकती हैं। समर चाहता है कि उसकी शादी में पूरा परिवार खुश रहे। लेकिन वो जानता है कि हर कोई दुखी है।
डिंपी भी समर से गुस्से में बात करती हैं। वो कहती हैं कि मैं बा और पाखी के हाथों से कुछ नहीं लूंगी। अनुपमा घर के लोगों का रवैया देखकर परेशान होती है।
माया कहती हैं कि वो अपनी और अनुज की शादी के लिए शाह परिवार में शिफ्ट होना चाहती है। हालांकि अनुज इस बात के लिए तैयार नहीं होता है।
अनुज और अनुपमा साथ होकर भी एक- दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। अनुपमा बेसब्री से अनुज से बात करने का इंतजार कर रही हैं।
दोनों एक- दूसरे की तरफ बस देख रहे हैं। वनराज अनुज से बात करता है कि तुम ये सब क्या कर रहे हो। अनुज उसके सवालों को जवाब नहीं देता है।
अनुज अनुपमा से बात करने के लिए कमरे में जाता है। माया वहां भी पहुंच जाती है जिसकी वजह से अनुज अनुपमा से बात नहीं कर पाता है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा से बात करने के लिए पार्क में जाएगा। क्या एक बार फिर दोनों साथ आ पाएंगे।