सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड के अंदर काफी कुछ धमाकेदार होने वाला है। अनुपमा जिस तरह से डिंपल और समर की क्लास लगाने वाली है वो चीज देखकर तो आपको भी मजा आ जाएगा।
डिंपल की हालत इतनी खराब हो जाएगी कि वो डर के मारे बरखा को इन सब बातों को इंफॉर्मेशन दे देगी। ऐसा करता देख बा को डिंपल पर शक होगा।
सीरियल की शुरुआत में अनुपमा बा को लेकर घर पहुंचेगी। अनुपमा को शाह हाउस में देखकर सभी के होश उड़ जाएंगे।
अनुपमा जब अपनी बातें रखना शुरू करेगी तो किसी की भी हिम्मत नहीं होगी कि उसके आगे एक भी शब्द बोल पाए।
अनुपमा अपनी बात रखते हुए किसी बा या फिर डिंपल और समर दोनों में से किसी एक का पक्ष नहीं रखेगी, लेकिन डिंपल, पाखी, समर, तोषू और किंजल को झगड़े में पड़ने की बजाए लाइफ में आगे क्या करना है उस पर ध्यान देने की सलाह देती हुई दिखाई देगी।
अनुपमा अपनी बात में डिंपल को ये समझाएगी कि बड़े चाहे कितने भी गलत क्यों न हो छोटो को अपनी मर्यादा नहीं भुलनी चाहिए।
डिंपल अपनी बात रखने को कोशिश करेगी लेकिन अनुपमा की गुस्से वाली आंखें उसे चुप कर देगी। अनुपमा सारी बातें खत्म करने के बाद डिंपल और समर को कहेगी कि वो अपने लिए दूसरे घर का इंतजाम कर लें।
ताकि वो लोग और यहां पर शाह हाउस के लोग शांति से रह सकें। समर भी अपनी मां अनुपमा की बात मानते हुए दूसरे घर तलाशने में जुट जाएगा।
ये सारी बातें सुनकर डिंपल घबरा जाएगी। अनुपमा सभी से कहती है कि 6 दिन बाद वो अमेरिका जाने वाली है तो बचे हुए दिन उसको चेन से रहने दो। डिंपल ये सारी बातें बरखा को मैसेज पर बताने लगेगी और ये चीज बा देख लेगी।