सीरियल 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। मेकर्स एक ही ट्रैक को खींचने में लगे हैं। ऐसे में सीरियल 'अनुपमा' की कहानी बोझिल होने लगी है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज अनुपमा से एक और मौका मांगता है।
अनुपमा अनुज को मौका देने से इनकार कर देती है। ऐसे में अनुज कहता है कि वो अनुपमा के साथ 6 दिन का समय बिताना चाहता है। दूसरी तरफ शाह हाउस में डिंपल की वजह से झगड़े शुरू हो जाते हैं। शाह हाउस के ये झगड़े बा की नाक कटवाने वाले हैं।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे पाखी और डिंपल के बीच की बहस बढ़ जाएगी। डिंपल पाखी को शाह हाउस में आने से रोकेगी। ऐसे में बा डिंपल को घर छोड़कर जाने के लिए कह देगी।
ये बात सुनकर डिंपल चिढ़ जाएगी। डिंपल बा को वनराज के सामने जलील करेगी। ऐसे में पड़ोसी एक बार फिर से बा की मजाक बनाना शुरू कर देंगे। डिंपल की ये हरकत वनराज बर्दाशत नहीं कर पाएगा।
वनराज बिना देर किए डिंपल पर भड़क जाएगा। वनराज के गुस्से के आगे डिंपल की एक नहीं चलेगी। दूसरी तरफ माया को होश आ जाएगा।
होश में आते ही माया को पागलपन का दौरा पड़ेगा। माया को लगेगा कि उसके सामने अनुज और अनुपमा रोमांस कर रहे हैं।
अनुज और अनुपमा को साथ देखकर माा बौखला जाएगी। माया की हालत पहले से ज्यादा बिगड़ जाएगी। बरखा इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी।
दूसरी तर अनुज भी माया के साथ रहने का फैसला करेगा। हालांकि अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले अनुज उसे सरप्राइज देगा।
इसी बीच नकुल अनुपमा के खिलाफ साजिश रचेगा। नकुल मालती को अनुपमा के साथ डांस करने के लिए कहेगा। इश दौरान नकुल अनुपमा को धक्का दे देगा।
धक्का लगते ही अनुपमा गिर जाएगी। अनुपमा के पैर में कांच घुस जाएगा। इस चोट की वजह से अनुपमा के अरमानों पर पानी फिर जाएगा।