Anupama 19 January 2024:  अनुपमा और अनुज की 5 साल बाद होने वाली है मुलाकात, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' के फैंस उस समय का इंतजार कर रहे हैं दब अनुज और अनुपमा का मिलन होगा। फैंस ये बात तो जानते हैं कि मेकर्स अनुज और अनुपमा को एक करके रहेंगे।
Anupama 19 January 2024:  अनुपमा और अनुज की 5 साल बाद होने वाली है मुलाकात, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
हालांकि ये कब होगा ये बात कोई नहीं जानता। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, काव्या वनराज और अपनी बेटी के साथ मकरसंक्रांति का त्योहार मनाती है।
Anupama 19 January 2024:  अनुपमा और अनुज की 5 साल बाद होने वाली है मुलाकात, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
इस दौरान काव्या की पाखी से लड़ाई हो जाती है। दूसरी तरफ नंदिनी अचानक ही गायब हो जाती है।
Anupama 19 January 2024:  अनुपमा और अनुज की 5 साल बाद होने वाली है मुलाकात, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
वहीं वनराज डिंपल और टीटू पर नजर रखने में सारा समय बिता देता है। आद्या श्रुति से कहती है कि वो अनुज की शादी जल्द से जल्द करवाना चाहती है।
आद्या की बातें सुनकर श्रुति चौंक जाती है। श्रुति समझ जाती है कि आद्या को कोई बात परेशान कर रही है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और दमदार ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा परांदा पहनकर लोहड़ी का जश्न मनाने जाएगी। इस दौरान अनुपमा जमकर डांस करेगी। डांस करते करते अनुपमा यशदीप से टकरा जाएगी।
जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि यशदीप उसके बॉस का ही छोटा भाई है। अनुपमा यशदीप और उसकी मां साथ मिलकर लोहड़ी का जश्न मनाएगी।
अपने बॉस को खुश करने के लिए अनुपमा खाना बनाएगी। इस दौरान अनुपमा के किचेन में आग लग जाएगी।
यशदीप अपनी जान पर खेलकर अनुपमा की जान बचाएगा। इतना ही नहीं यशदीप जल्द ही अनुपमा का टीचर भी बनने वाला है।
यशदीप अनुपमा का स्टाइल पूरी तरह से बदलने वाला है। यशदीप अनुपमा को सिखाएगा कि वो एक मॉडल की तरह कैसे रह सकती है। यशदीप के टीचर बनने के बाद अनुपमा पूरी तरह से बदल जाएगी।
इसी बीच अनुपमा की मुलाकात अनुज से होने वाली है। अनुज कैफे के बाहर अनुपमा से टकराएगा। मिलते ही अनुज अनुपमा को बताएगा कि वो शादी करने जा रहा है। ये बात सुनकर अनुपमा चौंक जाएगी।