Anupama 19 December: अनुज को धोखा देगी देविका, अनुज से रिश्ता ख़त्म करेगी अनुपमा
मेकर्स ने सीरियल 'अनुपमा' में लीप लाने की पूरी तैयारी कर ली है। लीप आने से पहले अनुपमा अपने सारे रिश्तों से हाथ धो बैठी है।
Anupama 19 December: अनुज को धोखा देगी देविका, अनुज से रिश्ता ख़त्म करेगी अनुपमा
शाह परिवार के बाद अब अनुज भी अनुपमा पर भरोसा करने के लिए राजी नहीं है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, छोटी अनु दावा करती है कि अनुपमा ने उसकी जान लेने की कोशिश की।
Anupama 19 December: अनुज को धोखा देगी देविका, अनुज से रिश्ता ख़त्म करेगी अनुपमा
छोटी अनु अनुज को बताती है कि किस तरह से अनुपमा ने किंजल और परी को बचाने के लिए उसे कार में ही छोड़ दिया।
Anupama 19 December: अनुज को धोखा देगी देविका, अनुज से रिश्ता ख़त्म करेगी अनुपमा
छोटी अनु बार बार अनुपमा को मां न होने का ताना मारती है। मालती भी छोटी अनु की हां में हां मिलाती है। ये बात जानकर अनुज का पारा हाई हो जाता है।
अनुज अनुपमा को घर से जाने के लिए कह देता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बार फिर से तांडव मचने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शाह परिवार के बाद कपाड़िया हाउस को भी अनुपमा छोड़ देगी।
एक बार फिर से अनुपमा अपने घर पहुंच जाएगी। यहां पर अनुपमा खुद को कमरे में बंद कर लेगी।
जल्द ही अनुपमा के हालात के बारे में देविका को पता चलेगा। देविका मदद करने के लिए अनुपमा के पास पहुंच जाएगी।
देविका अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए कहेगी। इस दौरान देविका अनुपमा के वीजा और वर्क परमिट भी दे डालेगी।
जिसके बाद अनुपमा अपने सपनों की उड़ान भरने का फैसला करेगी। अमेरिका पहुंचकर अनुपमा दर दर के धक्के खाएगी। इस दौरान एक अनजान औरत अनुपमा की मदद करेगी।
इस औरत के रेस्टोरेंट में अनुपमा वेटर बनकर काम करेगी। दूसरी तरफ अनुज भी अमेरिका में ही सेटल हो जाएगा। अमेरिका में बार बार अनुज और अनुपमा का आमना सामना होगा।
हालांकि दोनों ही एक दूसरे से मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं मालती के कहने पर अनुज दूसरी शादी कर लेगा। शादी होते ही छोटी अनु को एक और मां मिल जाएगी।