पराग के नाजायज औलाद का खुला पोल-पट्टी, देखिए शो में और क्या हुआ है...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा भारती की हां सुनने के बाद फिर से रजनी के पास जाने वाली है. इस दौरान अनुपमा भारती के लिए रजनी से वरुण का हाथ मांगने वाली है. अनुपमा वरुण को शगुन भी देने वाली है.
बातों ही बातों में अनुपमा को भारती के अतीत के बारे में बताने वाली है. अनुपमा खुलासा करेगी कि भारती की वजह से ही अनुपमा मुंबई में टिक पाई.
रजनी के कहने पर अनुपमा पूरी चल से साइन करवा लेगी. रजनी इस दौरान अनुपमा और चॉल के लोगों से झूठ बोलने वाली है. सभी लोग रजनी की मीठी मीटी बातों में फंस जाएंगे.
रजनी वरुण और अनुपमा मिलकर परिवार के साथ प्रार्थना के बेबी शॉवर में जाने वाले हैं. इस दौरान अनुपमा वसुंधरा के गुस्से का सामना करने वाली हैं.
रजनी पराग को वरुण से मिलवाने वाली है. इस दौरान पराग को पता चलेगा कि वरुण उसका ही बेटा है.
वरुण की वजह से ही रजनी पराग के साथ शादी करना चाहती थी. हालांकि वसुंधरा ने ऐसा कभी नहीं होने दिया.
वसुंधरा को इस बात का डर लगने लगेगा कि कहीं रजनी पराग और ख्याति के रिश्ते में आग न लग दे. ये बात सोचकर ही वसुंधरा घबरने वाली है.
भारती और वरुण की शादी को रुकवाने के लिए रजनी ऐसा करने वाली है. जल्द ही रजनी और वरुण की भी शादी टूटने वाली है.
गहने रखकर सरिता ताई सो जाएगी. सरिता ताई के सोते ही एक चोर उसके घर में घुसने वाला है. ये शख्स इन गहनों को चुराने की कोशिश करने वाला है.
ईशानी ये गहने चुराकर अहमदाबाद भागने वाली है. जल्द ही अनुपमा को इस बात भी भनक लग जाएगी. अनुपमा ईशानी को मुंबी से नहीं जाने देगी.