सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा समर के जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वहीं वनराज और अनुज की जिंदगी भी पूरी तरह से पलट चुकी है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज और वनराज अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाते हैं।
यहां पर वनराज सोनू के पिता पर हाथ उठा देता है। सोनू का बाप मीडिया के आगे दावा करता है कि वनराज उसके बेटे को फंसाने की कोशिश कर रहा है।
वनराज का गुस्सा इस बार उस पर भारी पड़ जाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सोनू को जेल भेजने के लिए अनुज और अनुपमा जी जान लगा देंगे।
वहीं परिवार के लोग वनराज और अनुपमा से किनारा कर लेंगे। ऐसे में राखी दवे शाह हाउस में वापसी करेगी।
आते ही राखी दवे अपनी बेटी की क्लास लगाएगी। सोनू को जेल भेजने में राखी दवे अनुपमा की मदद करेगी।
मालती अनुपमा को अनुज के घर से बाहर कर देगी। धीरे धीरे अनुपमा अनुज को अलग कर देगी। इसकी पहली शुरुआत मालती कर चुकी है। जल्द ही मालती बरखा का भी पत्ता साफ कर देगी।
मालती आते ही अनुज के सारे बिजनेस पर कब्जा कर लेगी। वहीं अनुज भी मालती को अपनी मां मानना शुरू कर देगा। अनुज की ये गलती उसे बहुत भारी पड़ने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में अनुपमा वनराज का हाथ थामने वाली है। लीप के बाद वनराज पागल हो जाएगा। पागल होने से पहले वनराज सोनू को जेल भिजवा देगा।
वनराज के पागल होते ही काव्या शाह हाउस से भाग जाएगी। ऐसे में अनुपमा वनराज का फिर से हाथ थामेगी।
अनुपमा पत्नी की तरह वनराज का ख्याल रखेगी। ऐसे में लीप आते ही वनराज और अनुपमा एक बार फिर से एक हो जाएंगे।