टीवी सीरियल अनुपमा इस समय सभी शोज़ को पीछे छोड़ कर नंबर 1 पर बना हुआ है। कहानी में मज़ेदार ट्विस्ट ऑडियंस को टाइम स्लॉट से बांधे हुए हैं।
अब आने वाले एपिसोड में शो और मज़ेदार होने वाला है क्योंकि अनुपमा की मुसीबतों को बढ़ाने के लिए शाह हाउस से बा और बापूजी अब कपाड़िया हाउस में आ कर रहेंगे।
लेकिन इससे पहले अनुज को अपनी माँ और भाभी की सच्चाई का पता चलता है। दरअसल,मालती देवी और बरखा अनुपमा की बुराइयां कर रही होती है।
तभी अनुज दोनों की बातें सुन कर उन्हें सलाह देता है कि उन्हें उनकी पत्नी की बुराइयां करने की जरूरत नहीं है। साथ ही भाभी बरखा को भी सबक सिखाता है।
किंजल और तोषु शाह हाउस और बा-बापूजी को अकेले छोड़ कर चले गये हैं। ऐसे में अनुपमा पर दोनों घरों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अनुपमा, पाखी और डिम्पी को ध्यान रखने के लिए बोलती है।
लेकिन दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि बापूजी उन्हें घर से निकलने के लिए कह देते हैं।
दरअसल, पाखी अपनी भाभी डिम्पी पर इल्जाम लगाती है कि वो जानबूझकर प्रेगनेंसी का बहाना करके घर का काम नहीं करना चाहती है।
ये सुन कर डिम्पी भड़क जाती है और कहती है तो उसके साथ सही हो रहा है कि वो माँ नहीं बन सकती है। ऐसे में पाखी भी भड़क उठती है और जवाब में अपने मरे हुए भाई की मौत को सही करार देती है।
पाखी डिम्पी से कहती है कि उसके साथ भी सही हुआ वो इसी के लायक है। ये सब सुन कर बापूजी वहां आ जाते हैं और दोनों को घर से निकलने की बात कहते हैं। बापूजी की डांट सुन कर पाखी कपाड़िया हाउस वापस लौट आती है।
आगे बापूजी बा को उठाते हुए गिर जाते हैं और अनुपमा को उनके दर्द से भरी आवाज फ़ोन पर सुनाई दे जाती है। वो घबरा जाती है।
लेकिन छोटी अनु को छोड़ कर नहीं जा पाती। ऐसे में अब अनुज ने फैसला लिया और अनुपमा की परेशानी को दूर करते हुए वो बा और बापूजी को घर ले आया।
मालती देवी और बरखा इस बात से चिढ जाती हैं। अब नए एपिसोड में वो अनुपमा और बा-बापूजी के लिए मुसीबत बढ़ाने का काम करेंगी।