Anupama 18th May 2023: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुंधाशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अनुपमा में लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए आए दिन नया ट्रैक लेकर आता है।
अनुज और माया के वापस आने से शाह परिवार में कोई भी खुश नहीं है। माया की हरकतों को देखकर पाखी से लेकर वनराज तक को गुस्सा आता है।
लेकिन कोई भी कुछ नहीं कहता है। हर किसी के मन में ये सवाल है कि माया यहां अनुज के साथ वापस क्यों आई हैं?
बरखा माया से पूछती है कि उसकी तबीयत अब कैसी है। इसके जवाब में माया कहती है कि उसकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है।
अनुज मेरा बहुत ख्याल रख रहा है। अनुपमा पूजा के लिए फूल लेकर आती हैं। अनुपमा फूलों के साथ गिरने वाली होती है, तभी अनुज उसे बचा लेता है।
अनुज और अनुपमा को साथ देकर माया तबीयत खराब होने का ढोंग करती हैं। माया अनुज से कहती हैं कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। दूसरी तरफ वनराज की बहन को कॉल आता है।
इस कॉल के आने के बाद वो काफी परेशान हो जाती है। पाखी और बरखा के बीच में माया की वजह से झगड़ा होता है। पाखी बरखा से कहती हैं कि जिस औरत ने मेरी मां की जिंदगी बर्बाद कर दी।
आप उसे बात कर रही हैं। पाखी अपना गुस्सा डिंपल पर भी निकालती है। वो डिंपल से कहती हैं कि क्या जरूरत थी यहां पर माया को बुलाने की। डिंपल कहती हैं मैंने सिर्फ अनुज को बुलाया था।
पाखी और डिंपल के बीच बहस होती है। पंडित जी पूजा में बैठने के लिए समर के पेरेंट्स को बुलाते हैं। अनुपमा और वनराज पूजा में साथ बैठते हैं।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगी कि वनराज अनुज से पूछता है कि ये तुम्हारी नई फैमिली का क्या ड्रामा है। लेकिन अनुज कुछ भी नहीं बताएंगे। अनुज को पूरा भरोसा है कि अनुपमा आज भी उस पर विश्वास करती हैं।