सीरियल अनुपमा के अंदर इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल की कहानी में जिस तरह से ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं वो काफी कमाल के हैं।
आज के एपिसोड में अनुपमा का जन्मदिन मनाते हुए नजर आएगा। सीरियल की शुरुआत में अनुज अनुपमा का जन्मदिन मनाता हुआ नजर आता है।
वो उसके लिए एक छोटा सा केक भी लेकर आता है। वो उसकी याद में डूबा रहता है। इसके बाद सीरियल में अनुपमा का जन्मदिन उसकी पोती परी और किंजल मनाते हुए दिखाई देते हैं।
तभी बा और वनराज वहां पर आ जाते हैं। दोनों को अनुपमा का जन्मदिन याद नहीं होता वो किंजल के बताने पर उसे विश करते हैं।
वनराज अनुपमा का मजाक बनाते हुए कहता है कि अनुज ने तो उसके लिए कुछ स्पेशल भेजा होगा। वहीं, उस इस बात को इग्नोर कर देती है।
बाद में फिर जब बा और वनराज बीजी और यशदीप के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं तो अनुज कहती है कि वो ये सब बर्दाशत नहीं करेगी।
जब अनुपमा रेस्टोरेंट काम करने के लिए पहुंचती है तो वहां पर उसे सरप्राइज मिलता है। इसके बाद यशदीप और बा रेस्टोरेंट के बाकी लोगों के साथ मिलकर अनुपमा को एक गिफ्ट देते हैं।
वो अनुपमा के नाम के मसाले मार्किट में उतराते हैं और उसके कुछ डिब्बे उसे दिखाते हैं। अनुपमा ये सब देखकर काफी खुश हो जाती है।
सीरियल के अंदर बाद में दिखाया जाता है कि आध्या को अनुज के कमरे से केक मिलता है तो वो समझ जाती है कि ये सब अनुपमा के लिए किया गया है।
वो अपने पिता को समझाती है कि वो श्रुति के बारे में इस वक्त सोचे और उसी से शादी करें। वहीं, बापू जी, काव्या और किंजल भी अनुपमा को याद करते हुए उनका जन्मदिन मनाते हैं।
बाद में अनुज अनुपमा को फोन करके विश करता है। सीरियल के अंदर आगे की कहानी में दिखाया जाएगा कि श्रुति-अनुज के साथ अनुपमा के रेस्टोरेंट में आकर उसे अपनी शादी का कार्ड देती है, जिसे देखकर अनुपमा शॉक हो जाती है।