बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि मालती देवी कपाड़िया हाउस आती हैं, जहां अनुपमा उन्हें देखते ही पैरों में गिर जाती है। लेकिन मालती देवी उसे उठाकर जोरदार तमाचा मारती हैं। अनुपमा मां की ममता का हवाला देकर मालती देवी को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।