Anupamaa 18 December : टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होगा। छोटी अनु अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहेगी कि उसने गाड़ी में अपनी बेटी को मरने के लिए छोड़ दिया था।
अनुपमा सफाई देने की कोशिश करेगी तो मालती देवी छोटी के सुर से सुर मिलाते हुए अनु को घेरने की कोशिश करेगी। तूतू-मैंमैं बढ़ती देखकर अनुज चिल्ला पड़ेगा और छोटी को अंदर रूम में भेजने के बाद अनुपमा से जमकर झगड़ा रहेगा।
अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी से कहेगा कि अगर कभी ऐसी सिचुएशन बनी कि उसे छोटी और परी में से किसी एक को चुनना हुआ तो वह परी को ही चुनेगी।
अनुज कपाड़िया कहेगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि हमारी शादी का यह तीन साल का रिश्ता तुम्हारे गुजरे हुए 26 साल के रिश्ते के सामने हल्का क्यों पड़ जाता है।
अनुज कपाड़िया साफ कहेगा कि मुझे बार-बार यह लगता है कि तुम उस परिवार को इस परिवार से ज्यादा तवज्जो क्यों देती हो?
अनुज कपाड़िया वो सभी सवाल अनुपमा से पूछेगा जो कि फैंस पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर सीरियल को लेकर पूछ रहे थे। वह अपनी पत्नी से कहेगा कि उस परिवार के लोगों को तुम्हारी आदत हो ना हो तुम्हें उन लोगों की आदत हो गई है।
तुम्हें लगता है कि तुम्हारे बिना वहां कोई काम हो ही नहीं सकता। अनुज कहेगा कि मैंने हमेशा तुम्हारा सपोर्ट किया यह सोचकर कि आज नहीं तो कल मैं और मेरी बेटी तुम्हारी प्राथमिकता बन जाएंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।
अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी अनुपमा को वो सारी पुरानी चीजें गिनवाएगा कि कब-कब और कैसे-कैसे उसने हमेशा वनराज शाह और उसके परिवार को कपाड़िया परिवार और यहां के लोगों से ज्यादा इम्पॉर्टेंस दिया है।
अनुपमा अपने पति के सवालों को कोई ठोस जवाब देने की बजाए ऊट-पटांग बातें कहती रहेगी और आखिर में जब अनुपमा पूछेगी कि क्या बाकियों की तरह आपको भी लगता है कि मैं आप पर और छोटी पर ध्यान नहीं देती हूं? तो जवाब में अनुज कहेगा हां। यह सुनकर अनुपमा सन्न रह जाएगी।