अनुपमा अपने पति के सवालों को कोई ठोस जवाब देने की बजाए ऊट-पटांग बातें कहती रहेगी और आखिर में जब अनुपमा पूछेगी कि क्या बाकियों की तरह आपको भी लगता है कि मैं आप पर और छोटी पर ध्यान नहीं देती हूं? तो जवाब में अनुज कहेगा हां। यह सुनकर अनुपमा सन्न रह जाएगी।