प्रेम के खिलाफ नया खेल खेलेगा गौतम, देखिए एपिसोड में आगे क्या हुआ...

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शादी पक्की होते ही वरुण के होश उड़ जाएंगे.
वरुण को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि कहां पैसे कमाने के चक्कर में वो अपनी जिंदगी तबाह न कर ले.
प्रेम और राही को एक बार फिर से रोमांस करने का मौका मिलने वाला है. प्रेम राही क पढ़ाई करने के लिए मोटीवेट करने वाला है.
अंश का बिजनेस चल निकलेगा. ये बात जानकर प्रार्थना खुश हो जाएगी. अंश के बिजनेस को दोबारा बर्बाद करने के लिए गौतम तोषु से बात करेगा.
अंश के बिजनेस पर कब्जा करने के लिए लिए तोषु ऐसा करने वाला है. तोषु की वजह से परिवार के लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी.
प्रार्थना के बेबी शॉवर के मौके पर अनुपमा एक बार फिर से घर पर लौटने वाली है. इस दौरान रजनी भी अनुपमा के साथ अहमदाबाद जाएगी.
प्रेम और राही को अलग करने के लिए गौतम एक बार फिर से खेल खेलने वाला है. गौतम राही के टीचर को बेवकूफ बनाने वाला है.
गौतम राही के टीचर को यकीन दिलाएगा कि वो उससे प्यार करती है. राही का टीचर जल्द ही गलतफहमी का शिकार होने वाला है.
ईशानी अनुपमा से भिड़ने वाली है, ऐसे में अनुपमा ईशानी को सबके सामने जलील करने वाली है.
अनुपमा दावा करेगी कि ईशानी को ऐसे किसी के साथ बद्तमीजी करने का कोई भी हक नहीं है.