बा की लाश के ऊपर से मुंबई जाएगी अनु, मां के खिलाफ खड़ी होगी प्रेरणा...

Photo: JioHotstar
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंच जाएगी. अनुपमा के साथ राही और प्रेम भी मुंबई जाने वाले हैं. रास्ते में प्रेम और राही जाम में फंसने वाले हैं.
Photo: JioHotstar
प्रेम और राही को छोड़कर अनुपमा रजनी के घर जाने का फैसला करती है, अनुपमा को भरोसा होता है कि रजनी उसकी मदद जरुर करेगी. हालांकि अनुपमा को रजनी के घर पर ताला मिलता है.
Photo: JioHotstar
रास्ते में प्रेम और राही को प्रेरणा मिलने वाली है. प्रेम और राही को प्रेरणा बताएगी कि उसे रजनी पर पहले से ही शक था. ऐसे में तीनों मिलकर चॉल की तरफ चल देंगे.
Photo: JioHotstar
चॉल पर पहुंचते ही अनुपमा रजी से टकराएगी. अनुपमा रजनी से चॉल को तोड़ने से रोकने के लिए कहने वाली है. ऐसे में रजनी दावा करेगी कि अनुपमा के कहने पर ही चॉल को तोड़ा जा रहा है.
Photo: JioHotstar
चॉल के लोग अनुपमा पर भड़क जाएंगे. ये लोग अनुपमा को लालची बताना शुरू कर देंगे. रजनी की बजाय अनुपमा चॉल वालों के निशाने पर आने वाली है. ऐसे में जस्सी अनुपमा को सपोर्ट करेगी.
Photo: JioHotstar
अनुपमा की बदनामी होते देखकर प्रेरणा का पारा हाई होने वाला है. प्रेरणा लोगों के सामने अपनी मां की पोल खोलने की कोशिश करने वाली है. हालांकि हंगामे में कोई भी प्रेरणा की बात पर भोसा नहीं करेगा.
Photo: JioHotstar
पराग और रजनी को साथ देखकर अनुपमा पूरा खेल समझ जाएगी. दूसरी तरफ गौतम माही को अपने आगे के प्लान के बारे में बताएगा. गौतम दावा करेगा कि आगे चलकर कैसे वो पराग के बिजनेस को अपना बनाने वाला है.
Photo: JioHotstar
गौतम माही को पराग के बिजनेस की मालकिन बताने वाला है. ये बात सुनकर माही खुशी के मारे झूम उठेगी. दूसरी तरफ अनुपमा बुल्डोजर को रोकने के लिए उसके आगे जाकर खड़ी हो जाएगी.
Photo: JioHotstar