Anupama 17 January 2024: तीसरी शादी की तैयारी करेगी अनुपमा, जिंदगी में  आने वाला है नया बदलाव
सीरियल 'अनुपमा' में कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन हंगामा न मचता हो। किसी न किसी बात को लेकर सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में हंगामा चलता ही रहता है।
Anupama 17 January 2024: तीसरी शादी की तैयारी करेगी अनुपमा, जिंदगी में  आने वाला है नया बदलाव
कुछ नहीं तो वनराज की घरवालों के बिना बात का एटीट्यूड दिखाता रहता है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज आद्या से अनुपमा के बारे में पूछता है।
Anupama 17 January 2024: तीसरी शादी की तैयारी करेगी अनुपमा, जिंदगी में  आने वाला है नया बदलाव
आद्या दावा करती है कि अनुपमा और जोशी बेन दो अलग औरतें हैं। इतना ही नहीं आद्या अनुज से प्रामिस लेती है कि वो अनुपमा के पास दोबारा जाने की कोशिश नहीं करेगा।
Anupama 17 January 2024: तीसरी शादी की तैयारी करेगी अनुपमा, जिंदगी में  आने वाला है नया बदलाव
वहीं टीटू की वजह से वनराज डिंपल की चौकीदारी करता है। अनुपमा भी मकरसंक्रांति का जश्म मनाने की तैयारी करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा अपने बॉस की मां के साथ मिलकर लोहड़ी मनाएगी।
इस दौरान अनुपमा अपने बालों में परांदा लगाकर लहराएगी। अनुपमा को अपने पुराने दिन याद आएंगे।
अचानक ही अनुपमा एक अजनबी आदमी से टकरा जाएगी। जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि ये अजनबी आदमी उसके बॉस का बेटा है। वहीं दीपू भी अनुपमा को देखता ही रह जाएगा।
आते ही टीटू अनुपमा और अपने परिवार के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाएगा। इस दौरान टीटू की नजरें अनुपमा पर से नहीं हटेंगी।
अनुपमा को ये नहीं पता होगा कि टीटू अनुज का सौतेला भाई है। जल्द ही अनुपमा के सामने ये राज खुलेगा। अनुपमा जान जाएगी कि यशपाल का एक और बेटा है जो कि अनुज है।
सालों पहले मालती की वजह से यशपाल अनुज को छोड़कर अमेरिका चला आया था। अनुज की दास्तान सुनकर अनुपमा काफी परेशान हो जाएगी।
वहीं इस सच से अनजान अनुज भी अपने सौलेते भाई से टकरा जाएगा। कुछ समय में ही अनुज की टीटू से अच्छी दोस्ती हो जाएगी। अनुज को अपनी ये दोस्ती काफी भारी पड़ने वाली है।