सीरियल अनुपमा की कहानी में टूटेगा दुखों का पहाड़, अब खड़ा हुआ ये बड़ा बवाल
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अचानक ही मंगेश भारती के ऑफिस में पहुंचने वाला है. यहां पर मंगेश भारती के साथ जबरदस्ती करने वाला है. ऐसे में भारती बिना देर किए फोन करके अनुपमा से मदद मांगने वाली है.
अनुपमा बिना देर किए भारती के ऑफिस पहुंच जाएगी. भारती के ऑफिस में अनुपमा चाकू लेकर जाने वाली है. यहं पर भारती का गुस्सा मंगेश पर निकलने वाला है.
रजनी अनुपमा के कहेगी कि कैसे भी करके अनुपमा को पूर्वी चॉल के पेपर्स पर साइन करवाने होंगे. सहेली के प्यार अंधी अनुपमा रजनी की मदद करने वाली है.
अनुपमा और भारती पर मंगेश हमला करने की कोशिश करने वाला है. इसी बीच वरुण सही समय पर आ जाएगा. वरुण आते ही मंगेश को खूब पीटने वाला है.
वरुण भारती को भी संभालने का ड्रामा करेगा. भारती के समने मंगेश जेल जाने वाला है. मंगेश पुलिस के साथ जाने से पहले अनुपमा और भारती को धमकी देने वाला है.
ऐसे में वरुण एक बार फिर से मंगेश को आंख दिखाने वाला है. रजनी बिना देर किए अनुपमा के पास जाने वाली है.
रजनी वरुण के लिए भारती का हाथ मांगने वाली है. रजनी दावा करेगी कि वरुण के लिए भारती से अच्छी लड़की तो मिल ही नहीं सकती.
अनुपमा के सामने रजनी भारती के साथ अपनी बहू की तरह दिखावा करने वाली है. अनुपमा अब भी रजनी की चाल समझ नहीं पाएगी.
दूसरी तरफ अनुपमा के आने से पहले तोषु और अंश अपना नया बिजनेस शुरू करने वाले हैं.
बिजनस की वजह से तोषु और अंश के बीच नया झगड़ा शुरू होने वाला है. ऐसे में बा तोषु और अंश के बीच का झगड़ा खत्म करवाएगी.