Anupama 17 August 2023: सीरियल 'अनुपमा' इस हफ्ते भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा अनुपमा रोमिल की पार्टी को तबाह कर देती है।
वहीं अनुज रोमिल पर भड़क जाता है अंकुश भी रोमिल की अच्छे से क्लास लगाता है। अनुपमा की वजह से रोमिल की दारू पार्टी बंद हो जाती है।
दूसरी तरफ वनराज समर को अपनी बातों में फंसा लेता है। डिंपल को सबक सिखाने के लिए वनराज ऐसा करता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अंकुश रोमिल से माफी मांगने के लिए कहेगा। वहीं अनुज रोमिल का घर में जीना हराम कर देगा। परिवार के सामने बेइज्जती होते ही रोमिल बदला लेने की ठान लेगा।
रोमिल की क्लास लगाने के बाद अनुज बरखा और अधिक से बात करेगा। इस दौरान बरखा अनुज से बिजनेस संभालने की बात कहेगी।
अधिक भी अनुज को बोतल में उतारने की कोशिश करेगा। अनुज बरखा और अधिक को अपने बिजनेस से अलग कर देगा।
अनुज बताएगा कि बरखा और अधिक की वजह से उसे बहुत नुकसान हुआ है। अनुज इस दौरान बरखा और अधिक की अच्छे से क्लास लगाएगा।
अनुज बताएगा कि पाखी की वजह से उसे बिजनेस में हो रहे लॉस के बारे में पता चला। ये बात जानकर अधिक चिढ़ जाएगा।
गुस्से में अधिक पाखी पर हाथ उठाएगा। अधिक की ये हरकत कपाड़िया परिवार को हिलाने वाली है। वहीं डिंपल एक बार फिर से बा के साथ जबानजोरी करेगी। डिंपल समर को सैंडविच बना बनाकर खिलाएगी।
डिंपल की हरकतें बा को जरा भी पसंद नहीं आएंगी। इसी बीच मालती सफेद साड़ी पहनना शुरू कर देगी। मालती विधवा औरत की तरह जिंदगी बिताएगी। मालती का ये रूप देखकर नकुल चौंक जाएगा।