रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। मेकर्स शो को हर हफ्ते दिलचस्प बनाए रखने के लिए धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आते हैं।
शो में इस समय अनुज और अनुपमा के अलग होने का ट्रैक चल रहा है। अनुज और अनुपमा अपने जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अनुपमा अपनी पुरानी जिंदगी को पीछे छोड़कर नई शुरुआत कर रही हैं। वो जल्दी अपनी डांस एकडेमी शुरू करने वाली है। आज के एपिसोड की शुरुआत में अनु अनुज से कहती हैं कि मुझे अनुपमा से बात करनी हैं लेकिन माया उसे मना कर देती है।
अनुज अनु को उसके कमरे में ले जाता है। अनु अपने पास अनुपमा की साड़ी रखती है ताकि वो उसे मिस न करें। अनु को ऐसे देखकर अनुज हैरान हो जाता है।
शाह परिवार में समर कहता है कि अगर आप डिंपी को नहीं अपना सकते हैं तो मैं ये घर छोड़कर जा रहा हूं।
समर कहता है कि मैं डिंपी के बिना नहीं रह सकता हूं और उससे शादी करना चाहता हूं। इतना ही नहीं वो कहता है कि इस घर में मुझे कोई नहीं समझता है।
वनराज समर से कहता है कि अगर तुम्हें डिंपी से शादी करनी है तो ये घर छोड़कर जाना होगा। बा समर को रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो नहीं मानता है।
बापूजी कहते हैं कि मैं तुम्हारी और डिंपल की शादी को सपोर्ट करूंगा। समर को घर छोड़ने से रोकने के लिए किंजल भी उसका साथ देती है।
किंजल कहती हैं कि अगर समर और डिंपी इसी घर में रहेंगे तो मैं उनके प्यार और शादी को सपोर्ट करूंगी। बरखा अनुपमा को अनुज के खिलाफ बढ़काने की कोशिश करती है।
लेकिन अनुपमा बरखा की बातों में नहीं आती है। अनुपमा बरखा से कहती हैं कि मैं जानती हूं कि अनुज कभी ऐसा कुछ नहीं कह सकते हैं।