अनुपमा टीवी का नंबर 1 शो बना हुआ है। शो की कहानी और बदलते ट्रैक ऑडियंस को इतने पसंद आ रहे हैं कि इस शो के सभी एक्टर लीड किरदार हैं।
पहले जब मालती देवी का किरदार शो में आया था तो वो देश की सबसे बड़ी डांसर थीं। उनके नाम गुरुकुल था और कई लोगों उनसे शिक्षा ले रहे थे।
अपने सबसे दमदार किरदार में थीं मालती देवी इन्होंने शाह और कपाड़िया हाउस को टक्कर दी।
लेकिन अब उनकी वापसी एक दिमागी रूप से बीमार मरीज के रूप में हुई है। मालती देवी के इस रूप से भी ऑडियंस डरी हुई है।
किसी को समझ नहीं आ रहा कि मालती सच में मेंटली बीमार हो गई है या अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए।
दरअसल, पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पाखी के साथ मालती देवी भी घर आ गई हैं। उनकी मासिक स्थिति ख़राब है और वो अनुज को गले लगा कर उन्हें अपना बेटा बता रही हैं।
ये बात अनुज को खटक रही है जिसे लेकर अनुपमा से उनकी बहुत लड़ाई होती है। लेकिन अब बड़ा खुलासा हो रही है।
अनुपमा जब मालती देवी का सामान लेने गुरुकुल जायेंगी तो उन्हें कुछ ऐसा सामान मिलेगा जो ये बताएगा कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है।
ये सच्चाई अनुपमा को हिला कर रख देगी। लेकिन इसी वजह से अनुज से उनकी दूरी बढ़ जाएगी।
दूसरी तरफ आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि शाह परिवार की किचन में आग लग जाएगी और बा उस आग की चपेट में आ कर बेहोश हो जायेंगी।
बापूजी, पत्नी को ऐसे देख हैरान होंगे और जल्दी ही उन्हें हॉस्पिटल ले कर जायेंगे। बा की तबीयत के बारे में सुन कर अनुपमा और अनुज भी दौड़े चले आयेंगे।