सीरियल 'अनुपमा' में इस समय दीवाली मनाई जा रही है। दीवाली के मौके पर भी मालती अपनी चालाकी दिखाने से बाज नहीं आ रही है।
मालती जानबूझकर अनुज के मन में अनुपमा के लिए जहर घोल रही है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा अनुज के साथ दीवाली मनाती है।
इस दौरान मालती छोटी अनु का साए की तरह पीछा करती है। पटाखे जलाते समय छोटी अनु गिर जाती है। अनुपमा छोटी अनु को नहीं संभाल पाती है।
ऐसे में मालती अनुज के सामने अनुपमा को खूब जलील करती है। बाद में अनुपमा छोटी अनु से माफी मांगती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नई नौटंकी शुरू होने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा छोटी अनु को प्यार से समझाएगी। दूसरी तरफ अधिक डिंपल के लिए एक नौलखा हार लेकर आएगा।
पाखी को लगेगा कि अधिक वो हार उसके लिए लाया है। पाखी वो हार पहनकर काफी खुश हो जाएगी।
जल्द ही अधिक पाखी को बताएगा कि ये नौलखा हैर डिंपल के लिए है। ये बात जानकर पाखी चिढ़ जाएगी।
पाखी अधिक को याद दिलाएगी कि डिंपल एक विधवा है जो ये हार नहीं पहन सकती। ये बात बोलकर पाखी फंस जाएगी। दीवाली के दिन पाखी और अधिक का झगड़ा हो जाएगा।
दूसरी तरफ डिंपल अपने आशिक के साथ दीवाली का त्योहार मनाएगी। डिंपल को किसी और के साथ देखकर पाखी चिढ़ जाएगी।
पूरे परिवार के सामने डिंपल को पाखी बद्चलन कहकर बुलाएगी। ये बात जानकर अनुपमा का पारा चढ़ जाएगा। अनुपमा दीवाली के दिन पाखी की अच्छे से बैंड बजाएगी।
गुस्से में पाखी भी साबित करने की कोशिश करेगी कि डिंपल का चक्कर चल रहा है। अनुपमा डिंपल की कोई भी बात मानने से इनकार कर देगी।
दूसरी तरफ मालती एक बार फिर से अनुज को भड़काएगी। मालती की हरकतें जल्द ही अनुज के बसे बसाए घर को तोड़ देगी।