सीरियल 'अनुपमा' में इस समय अनुपमा का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मालती की वजह से अनुपमा रातों रात सुपरस्टार बन चुकी है। सुपरस्टार बनते ही अनुपमा ने सबको अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा और मालती मिलकर मीडिया के सामने पूजा करती हैं। मालती ऐलान करती है कि अब से अनुपमा गुरूकुल की मालकिन बनने वाली है। ये बात सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है। अनुज भी दूर से खड़े होकर तमाशा देखता है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है। मालती मीडिया के सामने प्यार किया तो डरना क्या... पर परफॉर्म करेगी। अनुपमा का अनारकली लुक देखकर अनुज मोहित हो जाएगा।
अनुज को देखकर मालती चिढ़ जाएगी। इसी बीच माया भी अनुज के पास पहुंच जाएगी। माया देखेगी कि अनुज अनुपमा के पास है। इसी बीच अनुपमा का पैर फिसल जाएगा।
अनुज सही समय पर आकर अनुपमा को गिरने से बचा लेगा। अनुज और अनुपमा को साथ देखकर माया का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। माया गुस्से में डंडा उठाएगी।
माया डंडे से शीशा तोड़ना शुरू कर देगी। पहले तो माया अनुपमा को खूब जलील करेगी। बाद में माया अनुपमा के पैरों में गिर जाएगी। माया अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगी।
माया कहेगी कि अनुपमा को हर हाल से अनुज से अलग होना होगा। माया की बातें अनुपमा का दिल तोड़ देगी। मालती माया की हरकतें देखकर भड़क जाएगी। मालती अनुज पर भड़क जाएगी।
अनुज माया को धक्के देकर बाहर का रास्ता दिखाएगा। वहीं परिवार के लोग अनुपमा का डांस फोन पर देखेंगे। वनराज काव्या को अबॉर्शन करने के लिए मजबूर करेगा।
दूसरी तरफ पाखी अपने घर वापस आ जाएगी। आते ही पाखी डिंपल को सबक सिखाएगी। वहीं मालती का गुस्सा अनुपमा पर फूट जाएगा। अनुपमा मालती के आगे हाथ जोड़कर मांफी मांगेगी। मालती ऐलान करेगी कि वो अनुज और अनुपमा को एक नहीं होने देगी।