टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा को जस्सी फोन करके चॉल के बारे में बताएगी. जस्सी दावा करेगी कि उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है.
Photo: JioHotstar
ये बात सुनकर अनुपमा घबरा जाएगी. अनुपमा बिना देर किए मुंबई जाएगी. अनुपमा प्रार्थना को बा के भरोसे छोड़ देगी.
Photo: JioHotstar
अनुपमा जैसे ही मुंबई पहुंचेगी वैसे ही उसे सदमा लगने वाला है. अनुपमा के सामने चॉल पर बुल्डोजर चलवाने आ जाएंगे.
Photo: JioHotstar
अनुपमा चॉल के आगे आकर खड़ी हो जाएगी. चाहकर भी अनुपमा चॉल को गिरने से नहीं बचा पाएगी. वहीं चॉल के लोग भी खड़े होकर तमाशा देखने वाले हैं.
Photo: JioHotstar
शो में आगे चॉल पर खतरा मंडराते ही अनुपमा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने वाली है.
Photo: JioHotstar
अनुपमा चॉल को बचाने के लिए धरती आसमान एक करने वाली है. इसी बीच अनुपमा को एक के बाद एक राज पता चलने वाले हैं.
Photo: JioHotstar
अनुपमा जान जाएगी कि इस पूरी साजिश के पीछे रजनी का हाथ है. रजनी ने कैसे अनुपमा से साइन करवाए. सच जानकर अनुपमा बहुत परेशान होने वाली है.
Photo: JioHotstar
अनुपमा समझ जाएगी कि कैसे रजनी ने उसकी दोस्ती का गलत फायदा उठाया. दोस्ती में धोखा खानकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा.
Photo: JioHotstar