सीरियल 'अनुपमा' में लीप आने को है। लीप से पहले मेकर्स में सीरियल 'अनुपमा' की कहानी को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। यही वजह है जो एक एक करके वनराज और अनुपमा की मुश्किलें खत्म हो रही हैं।
हालांकि इनको ये नहीं पता कि आने वाले समय में उनका हाल और भी खराब होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, पार्टी खत्म होते ही काव्या अपना सामान बांध लेती है।
जाने से पहले काव्या पाखी को अधिक के पास जाने के लिए कहती है। वनराज जाने से पहले काव्या को सारे रिश्ते खत्म करने के लिए कहता है।
काव्या दावा करेगी कि वो अब वनराज की एक बात नहीं सुनेगी। वहीं अनुज और अनुपमा के मुंह से परी का नाम सुनकर छोटी अनु चिढ़ जाती है।
अनुपमा भी किंजल और परी से मिलने आती है। इसी बीच छोटी अनु अनुपमा के साथ रहने की जिद करती है।
छोटी अनु की ये जिद परिवार पर भारी पड़ने वाली है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा किंजल के साथ कार से रवाना होगी।
रास्ते में अनु की वजह से किंजल का बैलेंस बिगड़ जाएगा। किंजल की कार खाई में गिरने लगेगी। छोटी अनु की वजह से किंजल और परी की मौत हो जाएगी।
वहीं अनुपमा छोटी अनु को बचाने में कामयाब हो जाएगी। इस हादसे से अनुपमा को उबारने के लिए अनुज उसे अमेरिका लेकर जाएगा।
यहां पर अनुपमा अचानक ही गुम हो जाएगी। अनुपमा कुछ गुंडों के चंगुल में फंस जाएगी। ये लोग अनुपमा का सब कुछ उससे छीन लेंगे।
अनुपमा चाहकर भी अनुज के पास नहीं जा पाएगी। अकेली लाचार अनुपमा अमेरिका में दर दर के धक्के खाने वाली है। इस दौरान एक औरत अनुपमा की मदद करेगी।
इस औरत की मदद से अनुपमा वेटर बन जाएगी। दूसरी तरफ अनुपमा से मिलने की आस में अनुज भी अमेरिका में ही सेटल हो जाएगा। मालती के कहने पर अनुज दूसरी शादी कर लेगा।