सीरियल में आप देखेंगे कि, रजनी कुछ डॉक्यूमेंट दिखाकर कहेगी कि वो किसी को च़ॉल नहीं गिराने देगी.
रजनी पूरी चॉल के लोगों से इन पेपर्स पर साइन करवाने की कोशिश करने वाली है. इस काम को अंजाम देने के लिए रजनी अनुपमा को सहारा लेगी.
अनुपमा के सामने रजनी भी होने का दिखावा करने वाली है. पराग समझ जाएगा कि रजनी लोगों से घिरी हुई है.
रजनी अनुपमा के सामने पराग को जलील करेगी. हालांकि इस बार अनुपमा रजनी को नहीं समझ पाएगी. रजनी पराग को जलील करके सबसे पहले अनुपमा के साइन लेने वाली है.
अनुपमा चॉल के लोगों से कहेगी कि बिना पढ़े कोई भी पेपर्स पर साइन नहीं करेगा. रजनी के जाते ही अनुपमा ईशानी के सेट पर जाने वाली है.
ईशानी शो के डायरेक्टर को खूब नखरे दिखाने वाली है. ऐसे में ईशानी का झगड़ा डायरेक्टर से हो जाएगा. अनुपमा ईशानी को सबक सिखाएगी.
भारती अपने एक्स से टकराने वाली है. ये आदमी दावा करेगा कि भारती को कोई और मिल गया है.
ये बात बोलकर ये आदमी भारती की गर्दन पर चाकू रख देगा. भारती चाकू अपनी गर्दन पर देखकर बुरी तरह से घबराने वाली है.
भारती की जान खतरे में देखकर अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. अनुपमा बिने देर किए हाथ में चाकू उठाने वाली है.
अनुपमा इस आदमी को धमकाएगी कि अगर भारती को कुछ भी हुआ तो वो उसकी जान ले लेगी. अनुपमा ये भी दावा करेगी कि वो अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुकी है.