टीवी सीरियल "अनुपमा" में... रूपाली गांगुली ने टेलीचक्कर से बातचीत में बताया कि क्या अनुज यानी गौरव खन्ना शो अनुपमा में वापस आएंगे.
इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे भी उतना ही पता है जितना फैंस को पता है. मैं चाहती हूं कि अनुज अभी वापस आ जाए.
ये तो राजन जी ही जानते हैं कि कब क्या होने वाला है. अनुपमा की जिंदगी का धागा राजन जी ही है.
मुझे भी कुछ भी मीडिया के बारे में ही पता चलता है. कुछ दिन पहले ही गौरव का एक इंटरव्यू आया था.
जिसमें उन्होंने खुलासा किया था. मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है.”
रूपाली गांगुली ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ जाती हूं और अपना काम करती हूं. मैंने कभी भी राजन जी से आने वाले फ्यूचर ट्रैक को लेकर कुछ नहीं पूछा.
उन्होंने अनुपमा बनाया है और उन्हें जो सही लगेगा वह करेंगे. मुझसे जो कहा जाता है मैं वह करती हूं.”
बता दें कि अनुपमा में गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था. अनुज और अनुपमा की केमेस्ट्री फैंस को अच्छी लगती थी.
उनके शो छोड़ने से पहले सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने भी शो क्विट कर दिया था.
गौरव ने सीआईडी, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, जीवन साथी जैसे शोज में काम किया है.
NEXT
Explore