ये सुनकर बा को छोड़कर बाकी सभी लोग खुश होते हैं। अनुपमा कहती है जो सपना सालों पहले अधूरा रह गया था, वो अब पूरा होगा। सभी लोग अनुपमा की खुशी में शामिल होते हैं। लेकिन बा कहती है कि ये डांस करेगी या शादी की तैयारी। तभी अनुज का मैसेज आता है कि वो समर और डिंपी की शादी में शामिल होने के लिए आएगा, वो भी माया के साथ।