सीरियल अनुपमा में इन दिनों हर एपिसोड एक भूचाल लेकर आ रहा है.
प्रेम के बाहर जाते ही ख्याति का काला रूप सामने आएगा, राही को धक्के देकर निकालेगी घर से.
ख्याति और माही मिलकर राही को कोठारी हाउस से बाहर निकालने की साजिश रचेंगी.
राही की बेघर हालत देख पराग उसका साथ देने के लिए ख्याति से भिड़ेगा.
वसुंधरा ख्याति और माही को सबक सिखाने के लिए घर के काम में लगाएगी.
ख्याति राही को बार-बार उसकी पुरानी गलतियों का ताना मारेगी, जिससे माहौल और बिगड़ेगा.
मुंबई में राही और अनुपमा की मुलाकात प्रेम के सामने आएगी, वो दोनों को मिलाने की योजना बनाएगा.
अनुपमा को एक नया गुरु पंडित मनोहर मिलेगा, जो उसकी डांस में वापसी की राह दिखाएगा.
प्रार्थना वसुंधरा के साथ लौटने से इंकार कर देगी, जिससे शाह हाउस में नया तनाव खड़ा होगा.
अनुज की एंट्री से फिर अनुपमा जिंदगी की खिलेगी, मेकर्स करेंगे बड़ा दांव.