Anupama Upcoming Twist 15 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनने के लिए हर तरह का पैंतरा अपना लिया है।
अनुपमा की उड़ान की तैयारी शुरू हो चुकी है। लेकिन दूसरी ओर अनुज को अपने प्यार का एहसास हो गया है और वह अनुपमा के ख्यालों में ही डूबा रहता है। इन सबसे इतर डिंपल ने पहले दिन से ही शाह परिवार की बैंड बजानी शुरू कर दी है।
बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि गुरु मां मीडिया के सामने अनुपमा को स्टार बनाती हैं। वहीं डिंपल पहले दिन ही बा को खून के आंसू रुलाना शुरू कर देती हैं। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि मीडिया के सामने गुरु मां अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाएंगी। वह पूजा के दौरान अनुपमा को अपने घुंघरू देंगी और कहेंगी कि आज से कला की जिम्मेदारी तुम्हारी है।
गुरुकूल अब से तुम्हारा पहला घर होना चाहिए। गुरु मां यह भी बताती हैं कि आज से 6 दिन बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी। उनकी बातें सुनकर अनुज का दिल बैठ जाता है।
'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बरखा माया के जले पर नमक छिड़केगी। वह उससे कहेगी कि तुम्हें एक काम दिया था कि अनुज के दिल से अनुपमा को निकालना है। लेकिन तुम अनुज के दिल से अनुपमा को तो निकाल नहीं पाई अब खुद ही उसका नाम रटती रहती हो।
बरखा की बात सुनकर माया जलभुन कर राख हो जाएगी। वह खुद से बातें करते हुए कहेगी कि मैं हार नहीं मान सकती। मैं अनुपमा का सफाया करके रहूंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि माया अनुपमा से छुटकारा पाने के लिए गंदा खेल खेलेगी।
गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा से मिलने जाएगा और उससे कहेगा कि मैंने पछतावे में ही सही, लेकिन माया की जिम्मेदारी लेकर गलती कर दी। इसपर अनुपमा जवाब देगी कि अब अन सब बातों का कोई फायदा नहीं है।
अनुपमा वहां से जाने लगेगी कि अनुज उसे अमेरिका जाने से पहले मिलने के लिए कहेगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या कदम उठाएगी।