Anupama 15 July 2023 Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि बा छोटी अनु के शाह हाउस आने पर खुश नहीं होती है।
वहीं दूसरी तरफ छोटी अनु शाह हाउस से भागकर मुंबई चली जाती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की वनराज छोटी अनु को कुछ दिनों के लिए शाह हाउस ले आता है। इस चीज को देख डिंपी और बा साथ में कहते हैं की छोटी अनु को यहां नहीं लाना चाहिए था।
वो वैसे भी बीमार है अगर उसको कुछ हो जाएगा तो अनुज हमे बोलेगा। इस बात के जवाब में बापू जी कहते हैं की वो वैसे भी वहां बहुत रो रही थी, कम से कम यहां परी के साथ थोड़ी खुश है, लेकिन बा समझने पर भी नहीं समझती है।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की बरखा अधिक से कहती है की छोटी अनु को शाह हाउस नहीं जाना चाहिए था, क्यूंकि अब अनुज बिजनेस पर ध्यान देगा।
मम्मी-पापा के मरने के बाद भी अनुज ने अपने आप को काम में बीजी कर लिया था, अगर ऐसा हुआ तो उसे सब पता चल जाएगा।
इसी दौरान पाखी ये सब बातें सुन लेती है और दोनों को स्वार्थी कहती है। ऐसे में अधिक उसका हाथ मोड़ने लगता है और अनुज को बात ना बताने की धमकी देता है।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की छोटी अनु शाह हाउस से मुंबई भाग आती है, जिसे सुन अनुज घबराह जाता है। अनुज को पता चलता है की छोटी अनु मुंबई क अनाथ आश्रम में है।
वहां पहुंच कर वो छोटी अनु को अनुपमा के साथ पाता है, जहां अनुपमा उसे लोरी गा कर सुला रही होती है। इसे देख अनुज और वनराज हैरान हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में इस चीज को देख शॉक हो जाते हैं।